नमन गर्ग
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण बांग्लादेश के तीनों वर्ल्ड क्लास स्पिनर Vs भारत की बल्लेबाज़ी होगी। भारतीय बल्लेबाज आमतौर पर स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों में ऐसा देखा गया है कि जहां पर थोड़ी स्पिन के अनुकूल पिच बनती है, वहां पर भारतीय बल्लेबाज भी संघर्ष करते हैं। यह कमी हमें श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में देखने को मिली थी जहां श्रीलंका के युवा स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे और भारत 250 के आस-पास स्कोर भी चेज नहीं कर पाया था। यही चुनौती बांग्लादेश के तीनों स्पिनरों -शाकिब, मेहदी और तेजुल इस्लाम के सामने है। ये तीनों बहुत अनुभवी स्पिनर हैं और वह जानते हैं कि बड़े बल्लेबाजों को अपने स्पिन के जाल में फंसाना कैसे है। तीनों स्पिनरों की अलग-अलग खूबी है जैसे तेजुल इस्लाम फ्लाइट से बल्लेबाज़ों को चकमा देते हैं और बल्लेबाजों को ड्राइव करने का मौका देते हैं ताकि वह स्लिप में उन्हें लपकवा सकें। शाकिब थोड़ा तेज गति रखते हैं ताकि बल्लेबाजों को स्पिन परखने में ज्यादा समय ना मिले जिससे वह स्पिन की गति में चकमा खा जाए और मेहंदी हसन मिराज की एक खासियत है कि उन्हें यह दोनों खूबियां आती हैं कि कैसे बल्लेबाजों को ललचाना है और कैसे स्पिन की गति से बल्लेबाजों को चकमा देना है। भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेश स्पिनरों की तो चुनौती रहेगी साथ में चेन्नई में खेलने की एक अलग चुनौती रहेगी क्योंकि चेन्नई में ज्यादातर विकेट स्पिनर लेते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 2021 की टेस्ट सीरीज में भारत इंग्लैंड से चेन्नई में टेस्ट हार चुका है, जहां जो रूट की भी डबल सेंचुरी आई थी। हालांकि अगले तीन टेस्ट मैच भारत जीत गया था। भारतीय क्रिकेट फैंस यही आशा रखेंगे कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन की परीक्षा में सीरीज खत्म होने के बाद सफल होकर बाहर निकलें।