नितेश दूबे
बेशक भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच पुरुषों के क्रिकेट जितना कड़ा संघर्ष न देखने को मिले लेकिन दोनों मुल्कों की चिर-प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए इस मैच पर भी सबकी नज़र रहती है।
दोनों देशों के बीच के भू-राजनीतिक तनाव के कारण इन मैचों में एक विशेष गर्माहट होती है। चाहे वह पुरुषों का मैच हो या महिलाओं का, भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विशेष आकर्षण रहा है।
शुक्रवार से श्रीलंका में महिलाओं का एशिया कप शुरू हो रहा है और पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों का आमना-सामना होना है। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 2023 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित महिला टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था। उस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था जहां जेमिमा रॉड्रिक्स और रिचा घोष ने भारत को संकट से उबारा था। पिछले दिनों साउथ अफ्रीका से भारत ने टी-20 सीरीज़ 1-1 से बराबर खेली। इस बार कोच अमोल मुजुमदार और कप्तान हरमनप्रीत कौर एक ऐसी रणनीति पर काम कर रहे हैं जो वर्ल्ड कप तक उनके काम आए।
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में भारत ने 11 मुक़ाबले जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने केवल 3 बार जीत दर्ज की है।
तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह पिछले दिनों या तो टीम से ड्रॉप की जाती रही हैं या फिर वह अपने निजी कारणों से टीम का हिस्सा नहीं रही हैं। ऐसी स्थिति में पूजा वस्त्रकर की भूमिका काफी बढ़ जाती है। बल्लेबाजी के मोर्चे पर स्मृति मंधाना और शैफाली की जोड़ी से काफी उम्मीदें रहेंगी। स्मृति ने पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो सेंचुरी और एक मौके पर 90 रन की पारियां खेलीं। चेन्नै में खेले गए टेस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार सेंचुरी बनाई।
श्रीलंका में होने वाले इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला एक बार फिर से दर्शकों को एक अद्भुत क्रिकेट अनुभव देगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान की महिला टीम इस बार भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे पाएगी या फिर भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखेगी।
एशिया कप 2024 में इंडिया की महिला टीम हैं :- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), एस सजना, पूजा वस्त्रकर, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, दयालन हेमलथा, रेणुका ठाकुर सिंह, रिचा घोष, आशा शोभना।
एशिया कप 2024 में पाकिस्तान की महिला टीम हैं :- सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, तुबा हसन, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, फातिमा सना, ओमैमा सोहैल, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह, नजीहा अल्वी, तस्मिया रुबाब, इरम जावेद