आर्यन कपूर

BCCI ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने का फैसला लिया है। इसके बाद से ही पाकिस्तान से कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इतने बौखला गए कि वह सड़क पर हाथ में तलवार लेकर उतर गए और गीदड़ भभकी देने लगे।

भारत को दी धमकी 

भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर पाकिस्तानी मीडिया, यूट्यूबर और पूर्व खिलाड़ी पूरी तरह से आपा खो बैठे हैं। पाकिस्तानी मीडिया भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम कर रही है। इस बीच जावेद मियांदाद भी सड़क पर हाथ में तलवार लेकर उतर गया है। सोशल मीडिया पर एक मीडिया खूब वायरल हो रहा है जिसमें जावेद मियांदाद पाकिस्तान की जर्सी में दिख रहा है। इस वीडियो में वह कहता हुआ दिख रहा है कि पहले छक्का मारा था अब इस तलवार से मारेंगे। इस वीडियो को देख कर साफ पता चलता है कि पाकिस्तानियों के मन में भारत के लिए कितना जहर भरा है।

भारत ने क्यों किया इनकार 

दरअसल, BCCI ने भारत सरकार के सुझाव पर टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। भारत सरकार ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए यह सुझाव दिया था। भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले के बाद विवाद काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ पाकिस्तानी मीडिया पाकिस्तान के टूर्नामेंट से किनारा करने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ यह उम्मीद भी कर रही है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आए। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा था कि अगर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आती तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लेगा। अब खबरें यह भी हैं कि अगर पाकिस्तान से होस्टिंग राइट्स लिए जाते हैं तब भी पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़ी कुछ और खबरें भी सामने आ रही हैं कि पाकिस्तान अगर हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता तो टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here