आर्यन कपूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे दी है। इस मैच में भारतीय टीम पहले दो सेशन को छोड़कर पूरी तरह से कंगारुओं पर हावी दिखी। पर्थ का ये दूसरा मैदान ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला था, जिसे भारत ने भेद दिया।

 

भारत का कमबैक     

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भारतीय महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी लेकिन यह तूफान से पहले की शांति थी। कप्तान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी ने कंगारुओं को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। पहली इनिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया। 46 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार स्टार्ट लिया जिसका श्रेय केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को जाता है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 201 रन की पार्टनरशिप की जो विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप थी। हालांकि राहुल 77 रन पर आउट हो गये लेकिन यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाल कर रखा। यशस्वी जायसवाल ने 161 रन बनाए जो उनके करियर की चौथी सेंचुरी थी और और दूसरा 150+ का स्कोर था। वहीं विराट कोहली ने भी 100 रन की नाबाद पारी जो उनके टेस्ट करियर की 30वीं सेंचुरी थी और करियर की 81वीं सेंचुरी थी।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हैड ने भारत को कुछ देर तक परेशान किया लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर हेड आउट हो गए। हेड ने 89 रन जरूर बनाए लेकिन 534 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 238 रनों पर ढेर ढेर हो गई और भारत को पर्थ में  295 रनों की ऐतिहासिक जीत मिली।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत  

पर्थ टेस्ट की जीत भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 1977 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 222 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी हासिल हुआ। भारत का अगला मैच एडिलेड के मैदान पर है। पिछली बार जब भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट खेलने एडिलेड में उतरी तो भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से सावधान रहना होगा क्योंकि पिंक बॉल टेस्ट में कंगारुओं का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और भारत ने भी लंबे समय से पिंक बॉल से कोई मैच नहीं खेला। हालांकि 30 नवम्बर को भारत A का मैच प्राइम मिनिस्टर XI से होगा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here