भारत महिला क्रिकेट के गोल्ड से सिर्फ दो कदम दूर, रविवार को होगा सेमीफाइनल  

Date:

Share post:

एशियन गेम्स में 9 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है और बीसीसीआई ने मेंस और विमेंस दोनों ही टीमों को इस बार एशियन गेम्स में भेजा हैं। विमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं मेंस टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को करेगी। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों के सामने भारत को दोनों ही कैटेगरी में कम से कम गोल्ड की उम्मीद है।

भारतीय विमेंस टीम रविवार को बांग्लादेश से एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में भिड़ेगी। भारतीय विमेंस टीम जुलाई में बांग्लादेश दौरे पर थी। उस सीरीज मे अंपायरिंग विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोक झोक हो गई थी जिसके फलस्वरुप भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने दुर्व्यहार के लिए दो मैचों का निलंबन भी झेलना पड़ा था। इस प्रकार दोनों पक्षों के बीच हालिया इतिहास को देखते हुए यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है। जुलाई में भारत के दौरे के दौरान बांग्लादेश ने साबित किया था कि उन्हें कम आंकना बहुत बड़ी चूक होगी। जहां उन्होंने दो मैच जीते थे और वनडे सीरीज 1-1 से ड्रा कराने में सफलता पाई थी।

एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम मलेशिया से भिड़ी थी। बारिश से प्रभावित क्वार्टर फाइनल मैच 15 ओवरों का कर दिया गया था, जिसमें भारत ने शैफाली वर्मा की 67 रन और जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 47 रनों की पारी की मदद से 2 विकेट पर 173 रन बनाए थे। मैच बेनतीजा रहा और उच्च वरीयता के आधार पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अपना निलंबन पूरा करने के बाद टीम से जुड़ गई हैं जिनकी मौजूदगी टीम को मजबूती देगी। बल्लेबाजी का दारोमदार स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स पर होगा। वहीं गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य और मिन्नू मणि से उम्मीदें होगीं। भारत को विपक्षी खेमे की बल्लेबाज निगार सुल्ताना और शोभना मोस्टरी से सावधान रहना होगा और जल्द से जल्द इन्हें आउट करना होगा।

दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान विमेंस और श्रीलंका विमेंस के बीच खेला जाएगा। एशियन गेम्स के 19वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी शनिवार को हुई। अभी तक भारत ने 18 बार एशियन खेलों में हिस्सा लिया है लेकिन कभी भी 100 मेडल के आंकड़े को छू नहीं सका है। मेडल के लिहाज से भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस 2018 में आया था। तब इंडोनेशिया के जकार्ता एशियाड में देश को 70 मेडल हासिल हुए थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...