मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में बनाए 181 रन

Date:

Share post:

मुशीर खान ने पहली बार दलीप ट्रॉफी में खेलते ही रनों की बौछार लगा दी। मजबूत बल्लेबाजों के आउट होने के बावजूद मुशीर ने रनों का अंबार लगाया। अंडर19 विश्व कप में ऑलराउंड प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी 2024 के डेब्यू मैच में ही कोहराम मचा दिया। सरफराज खान के छोटे भाई ने शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने वाली वाली इंडिया-ए के खिलाफ लंबी बल्लेबाजी की और 373 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 5 छक्के जड़े। भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होने से पहले मुशीर ने 181 रन बनाए। यह दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में किसी भी खिलाड़ी का चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
वह विपक्षी टीम के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के आगे चट्टान की तरह टिके रहे। जब बाकी बल्लेबाज गेंदबाजों के आगे संघर्ष कर रहे थे तब मुशीर खान ने गजब के कौशल का परिचय दिया । यशस्वी जायसवाल ने भी कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए पर वह भी सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हो गए और अन्य बल्लेबाज  भी कुछ खास नहीं कर सके। सरफराज खान के बल्ले से भी कुछ खास रन नहीं निकले। मुशीर के साथ नवदीप सैनी मैदान पर टिके रहे, तब वह 181 रनों की शानदार पारी खेल सके। अपनी शानदार पारी की बदौलत मुशीर ने दलीप ट्रॉफी में सचिन तेंडुलकर के 33 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। मुशीर की यह पारी दिलीप ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले किसी भी युवा खिलाड़ी का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था। सचिन ने अपने डेब्यू पर 1991 में ईस्ट जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए शानदार 159 रन बनाए थे। हालांकि, मुशीर बाबा अपराजित और यश ढुल से आगे नहीं निकल पाए। मुशीर खान और सरफराज खान दोनों की ट्रेनिंग उनके पिता ने करवाई है और जब भी वह दोनों भाई अच्छी पारी खेलते हैं तब वह उनके पिता का जिक्र जरूर करते हैं और प्रशंसा के साथ उनको अपनी कामयाबी का श्रेय भी देते हैं। जो भी बच्चे आगे चल कर क्रिकेटर बनना चाहते हैं वह मुशीर खान के संघर्ष झेलने के बाद कामयाबी से प्रेरणा ले सकते हैं।

दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर
1.बाबा अपराजित: 212 रन

2.यश ढुल: 193 रन

3.मुशीर खान: 181 रन

4.अजिंक्य रहाणे: 172 रन

5.सचिन तेंडुलकर: 159 रन

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...