आर्यन कपूर

मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल इंजरी की वजह से मैदान से दूर हुए थे। हालांकि उन्होंने कुछ दिन पहले मैदान पर वापसी तो की लेकिन उनकी गति में गिरावट और फिटनेस चर्चा के घेरे में आ गई थी। फिलहाल शमी राजकोट में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं शमी        

मोहम्मद शमी का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल होने का अनुमान है। शमी राजकोट में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह जल्द फिट होकर भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। NCA के ट्रेनर निशांत बारदुले शमी के साथ काम कर रहे हैं। शमी कुछ दिन पहले रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेलने उतरे थे। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शमी बंगाल की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। अब शमी पर BCCI के सिलेक्टर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उम्मीद है कि मोहम्मद शमी जल्द फिट होकर भारतीय टीम का हिस्सा बनें। हालांकि भारतीय टीम का पेस अटैक पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ा था लेकिन शमी का टीम में होना टीम की गेंदबाजी क्रम में बैलेंस लाने का काम करेगा।

ऑस्ट्रेलिया में शमी का रिकॉर्ड   

अगर मोहम्मद को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जाता है तो यह भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया में शमी ने 8 टेस्ट मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं। उनकी सीम पोजीशन और उनको मिलने वाला अतिरिक्त उछाल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डालने का काम कर सकता है। ऐसे में उनका टीम में होना भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में लाएगा लेकिन उनकी फिटनेस पर कई सवाल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here