रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहला दिन रहा मध्यप्रदेश के गेंदबाजों के नाम

Date:

Share post:

मध्यप्रदेश और विदर्भ के बीच पहले सेमीफाइनल के पहले दिन मेजबान टीम के हाल बेहाल रहे और पहला दिन मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के नाम रहा। विदर्भ ने अपने घरेलू मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फॉर्म में चल रहे दोनों ओपनर बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। अथर्व ताएडे ने 63 गेंदों में आठ चौके की मदद से 39 रन बनाए और ध्रुव शोरे 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। विदर्भ की टीम लगातार अंतराल के बाद अपने विकेट खोती रही लेकिन टीम के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने एक छोर संभाले रखा और रन बनाते रहे। नायर ने नौवें विकेट के लिए उमेश यादव के साथ 33 रनों की साझेदारी की लेकिन उमेश यादव के इस साझेदारी में एक भी रन शामिल नहीं था। करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमें नौ चौके शामिल थे। कप्तान अक्षय वाडेकर से टीम को बहुत उम्मीद थी लेकिन वह केवल एक रन बनाकर चलते बने। विदर्भ की पहली पारी 170 रन पर ऑल आउट हुई।

मध्यप्रदेश के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन दिखा। आवेश खान ने 15 ओवर की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। एक ही ओवर में आवेश ने दो विकेट लेकर विदर्भ को मुश्किल में डाल दिया। आवेश का नाम भारत और इंग्लैंड सीरीज में  शामिल था लेकिन उन्हे प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला लेकिन अपनी रणजी टीम की तरफ से उन्होंने सेमीफाइनल की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। क्वार्टर फाइनल के हीरो रहे अनुभव अग्रवाल ने एक विकेट झटका वहीं कुलवंत खेजरोलिया और वेंकटेश अय्यर को दो-दो विकेट हासिल हुए जबकि बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को एक विकेट हासिल हुए।

मध्यप्रदेश के ओपनिंग बल्लेबाज यश दूबे भी सस्ते में आउट हुए। उनका विकेट उमेश यादव ने झटका। दिन का खेल खत्म होने तक मध्यप्रदेश ने 47 रन में एक विकेट खो दिया था। यश ने 22 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए थे। हिमांशु मंत्री 64 गेंदों में 26 और हर्ष गवली 10 रन बनाकर नाबाद हैं। मध्यप्रदेश अभी भी विदर्भ से 123 रन पीछे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...