– Cricket Correspondent
रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल मुक़ाबलों के बाद अब हर किसी की नज़रें सेमीफाइनल मुक़ाबलों पर टिक गई हैं। मुम्बई, बंगाल, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इस दौरान कई युवा
खिलाड़ियों ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। गौरतलब बात यह है कि इसका फाइनल मुक़ाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बायो बबल में खेला जाएगा जबकि इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ बायो-बबल में नहीं खेली जा रही।
दरअसल रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की नैशनल चैम्पियनशिप है जहां शानदार प्रदर्शन करके किसी भी खिलाड़ी का टीम इंडिया का रास्ता खुलता है। यहां शानदार प्रदर्शन करके भारत ए की टीम में जगह मिलती है और वहां से भारतीय टीम में आने का मौका मिलता है।
रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले 14 से 18 जून के बीच खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में बंगाल का मुकाबला मध्य प्रदेश से होगा। यह मुकाबला कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, अलूर में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला जस्ट क्रिकेट अकादमी, बैंगलुरु में खेला जाएगा।
सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 22 से 26 जून के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबाला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मुकाबला बायो-बबल के तहत होगा जिसका मतलब है कि दर्शकों की या तो एंट्री नहीं हो सकेगी या फिर काफी सीमित
संख्या में दर्शकों को मैदान में प्रवेश दिया जा सकेगा।