आशीष मिश्रा
रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। उन्होंने सूझबूझ से खेलते हुए न केवल अपनी हाफ सेंचुरी जड़ी बल्कि टीम को अहम बढ़त भी दिलाई। उन्होंने दिखाया कि वह जितने शानदार गेंदबाज हैं, उतने ही शानदार बल्लेबाज भी हैं।
पहले गेंदबाजी से तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ने के बाद दूसरे दिन जडेजा ने बल्लेबाजी से भी अंग्रेज गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर अभी क्रीज पर डटे हुए हैं। उनकी इस पारी में खास बात रही उनका दूसरे कई बल्लेबाजों के साथ साझेदारी निभाना और पारी को आगे बढ़ाना। पहले उन्होंने के एल राहुल के साथ 65 रनों की साझेदारी की, उसके बाद केएस भरत के साथ 68 रन जोड़े और जब वह पूरी तरह सेट हो गए तब उन्होंने अक्षर पटेल के साथ धीमी मगर अहम 63 रन की साझेदारी बनाई। अक्सर वह तेज़ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं मगर आज उन्होंने धीमी लेकिन टिकाऊ बल्लेबाजी करते हुए एक ओर से विकेट को संभाले रखा जिससे दूसरे बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिली। जडेजा दूसरी पारी में एंकर बल्लेबाज़ का रोल निभाते नज़र आए।
जडेजा का प्रदर्शन हमेशा से ही इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 17 मैचों में 53 के औसत से 880 रन बनाए हैं और 54 विकेट झटके हैं। भारत में इंग्लैंड के खिलाफ उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन चेन्नई में रहा था, जहां उन्होंने महज 48 रन देकर सात विकेट हासिल किए थे। भारत में खेलते हुए 200 विकेट लेने से वह महज तीन विकेट दूर हैं।
दूसरे दिन टीम इंडिया ने 119 रन से आगे खेलना शुरू किया। के एल राहुल (86) और के एस भरत (41) ने शानदार पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत ने सात विकेट खोकर इंग्लैंड पर 175 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली है अब टीम की नजर एक बड़ा लक्ष्य बनाकर इंग्लैंड को पारी से हराने पर होगी।