आयुष राज
राजकोट में इंग्लैंड टीम ने 434 रनों की करारी हार के बाद रांची में चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव किए है। तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह दूसरे तेज गेंदबाज ओलि रॉबिंसन और रेहान अहमद की जगह स्पिनर शोएब
बशीर को टीम में शामिल किया गया है।
रेहान अहमद भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीरीज में उनके नाम तीन मैचों में 11 विकेट हैं। रेहान की गेंदबाजी उनकी टीम के लिए अच्छी साबित हुई है लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय रनों के मामले में भारतीय बल्लेबाज रेहान पर हावी हुए है जिसकी वजह से वह दूसरी पारी में बहुत महंगे साबित हुए थे। खास तौर पर भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रेहान की गेंद पर जमकर धुलाई की थी। यही कारण हो सकता है उनकी जगह शोएब बशीर को चौथे टेस्ट में फिर खेलने का मौका दिया गया है।
ओलि रॉबिंसन को पिछले साल जुलाई में एशेज सीरीज के दौरान बैक इंजरी हो गई थी, तब से उन्होंने कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। चौथे टेस्ट वह अपने क्रिकेट करियर में नौ महीने बाद वापसी कर रहे है। साथ ही वह भारत में अपना पहला मुकाबला खेल रहे है। रॉबिंसन काफी प्रभावशाली गेंदबाज है। उन्होने अपने टेस्ट करियर में अब तक 19 मैच खेले है और 76 विकेट हासिल किए है।
इंग्लैंड अपनी टीम में ये बदलाव करके भारत को चौथे टेस्ट मुकाबले में कड़ी टक्कर देना चाहती है। साथ ही इंग्लैंड टीम मैच में जीत हासिल करके सीरीज को जीवित रखने के लिए बेकरार हैं।
रांची में चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
जैक क्राली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।