भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथे टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप को आउट करते ही इतिहास रच दिया। अश्विन भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन इस मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया। कुंबले ने भारतीय मैदानों पर कुल 63 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 350 विकेट झटके। उन्होंने अपने करियर में कुल 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए। अश्विन ने घरेलू मैदान पर अपने 59वें मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं। यह उपलब्धि भी उन्होंने रांची टेस्ट में ही हासिल की है।
इसके अलावा असवीं ने पांच विकेट लेते ही टेस्ट में सबसे अधिक एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले की बराबरी की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अश्विन का ये 35वां पांच विकेट हॉल है। वह टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले ने भी टेस्ट में 35 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं। वहीं अश्विन ने श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे कर दिया है। हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट में 34 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं। अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन से सिर्फ तीन बॉलर ही आगे हैं। इनमें मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और रिचर्ड हेडली शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल मुथैया मुरलीधरन ने हासिल किए हैं। मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 67 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन गिनती भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 3308 रन भी बनाए हैं।