राजकोट टेस्ट में खिलाड़ियों के लिए स्पेशल टाइप की कई गुजराती डिशेज़

Date:

Share post:

आयुष राज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमें 1-1 जीत की बराबरी पर है। तीसरे मैच से पहले खिलाड़ियों के लिए 13 फरवरी को कुछ विशेष व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को गुजराती और काठियावाड़ी भोजन परोसा जाएगा। नाश्ते में खिलाड़ियों को जलेबी – फाफड़ा, खाखरा, गाठिया, खमन और थेपला का विकल्प दिया जाएगा। खिलाड़ियों को रात के खाने के लिए दही टिकारी, वाघेरेला, रोटलो (दही और लहसुन के साथ तली हुई बाजरा रोटी) और खिचड़ी कढ़ी जैसे विकल्प शामिल हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक आलीशान सुईट राजकोट के एक पांच सितारा होटल में दिया गया है। होटल के निर्देशक ने बताया कि यह सब व्यवस्था खिलाड़ियों के वेलकम को थोड़ा अलग करने के लिए की गई है।

इस सीरीज में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव भी किए गए हैं। विराट कोहली कुछ निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों में टीम के साथ जुड़ नहीं पाए थे लेकिन अब उन्होनें पूरी सीरीज के लिए अपना नाम टीम से वापस ले लिया है। साथ ही श्रेयस अय्यर को बाकी तीन मैचों के लिए ड्रॉप कर दिया है। वैसे उन्हें ड्रॉप करने की वजह उनकी पीठ की इंजरी को बताया जा रहा है। भारतीय टीम में  रवींद्र जडेजा भी तीसरे टेस्ट से आगे की सीरीज के लिए शामिल होंगे। हालांकि उन्हें मेडिकल क्लीयरेंस की शर्त पर केएल राहुल के साथ चुना गया था लेकिन केएल राहुल को क्लीयरेंस नहीं मिला जबकि जडेजा को फिट घोषित किया गया है। वह राजकोट में प्लेइंग इलेवन में खेलते नज़र आ सकते हैं। तेज़ गेंदबाज़ बंगाल के आकाश दीप को टीम में पहले ही चुना जा चुका है जबकि कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को केएल राहुल के बाहर होने पर उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

सीरीज के बचे हुए तीन मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है –

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल,
शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, के एस भरत
(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन,
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और
आकाश दीप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले से बौखलाए जावेद मियांदाद, तलवार लेकर सड़क पर उतरे 

  आर्यन कपूर BCCI ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने का फैसला लिया है। इसके...

पाकिस्तान के हाथ से चैम्पियंस ट्रॉफी जाने के बाद होगा इतना नुकसान, रकम जानकर रह जाएंगे हैरान 

आर्यन कपूर भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले को पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में खबरें...

वनडे रैंकिंग के शिखर पर पहुंचे शाहीन शाह अफरीदी, इतने पायदान की लगाई छलांग 

आर्यन कपूर पाकिस्तान के लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वनडे रैंकिंग के टॉप पर पहुंच गए हैं। हाल...

1 साल बाद मैदान पर शमी की वापसी, बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में उतरे शमी 

आर्यन कपूर मोहम्मद शमी की एक लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो गई है। करीब...