सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के अनुकूल रही है लेकिन उसके बाद स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है। जैसा अन्य पिचों पर भी देखने को मिलता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए रवींद्र जडेजा से भी पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि पिच हार्ड है, घास पिच पर दिखाई नहीं दे रहा है। जडेजा ने इस मैदान में खेले दो मैचों में सात विकेट लिए हैं 27.14 के औसत के साथ। अश्विन ने इस मैदान में 37.56 के औसत के साथ दो मैच में नौ विकेट झटके हैं। वहीं तेज गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ा फायदा हो सकता है।
2009 में बने इस मैदान पर दो टेस्ट मैच खेले गए हैं। पहला 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ हुआ था। वहीं दूसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में भारत ने पारी और 272 रनों के भारी अंतर से जीता था। राजकोट के इस मैदान में भारत ने स्कोर नौ विकेट पर 649 रन बया है। दूसरी ओर सबसे छोटा स्कोर यहां 181 है, जो वेस्टइंडीज के नाम है। इस मैदान का पहली पारी का औसत स्कोर 593 रन, दूसरी पारी का 334 तीसरी पारी का 228 और चौथी पारी का 172 रन है।
भारत-इंग्लैंड इस मैदान पर 2016 में आमने सामने आ चुके हैं। इस मुक़ाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 537 रन बनाए थे। इस दौरान जो रूट ने 124 रन और बेन स्टोक्स ने 128 रन की पारी खेली थी। मोईन अली ने भी 117 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 488 रन ही बनाए थे। भारत की ओर से मुरली विजय ने 126 और चेतेश्वर पुजारा ने 124 रन की पारी खेली थी। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 260 रनों पर घोषित कर दी थी और पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे, जिसके चलते ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी एक-एक से बराबर है। तीसरा टेस्ट राजकोट मे खेलने के बाद चौथा टेस्ट मैच भारत को रांची और सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेलना है।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, मार्क वुड