इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में
पाकिस्तानी स्पिनरों का जलवा देखने को मिला। उन्होंने एक बार फिर इंगलिश
बल्लेबाजों को अपने जाल में फसाया। यह टेस्ट मैच पाकिस्तान के नजरिये से
काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर पाकिस्तान तीसरा टेस्ट जीतने में
कामयाब होता है तो यह उनकी लगातार दूसरी जीत होगी और सीरीज़ भी उनके नाम
हो जाएगी।
पाकिस्तानी स्पिनरों के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके
तीसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे इंगलिश ओपनरों ने सधी हुई
शुरुआत की लेकिन टॉप ऑर्डर और लोअर मिडल ऑर्डर स्पिन गेंदबाजी के सामने
बुरी तरह से फेल हुआ। यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान के स्पिनरों ने पूरे
दस विकेट लिए। एक समय ऐसा लग रहा था जैसे इंगलिश बल्लेबाज स्पिनरों को
नहीं पढ़ पा रहे जिसके चलते एक के बाद एक सभी बल्लेबाज पविलियन लौटते चले
गए। साजिद खान को करीब 30 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट हासिल हुए। नोमान
अली तीन और ज़ाहिद महमूद एक विकेट चटकाने में सफल रहे। इन्हीं तीनों
गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को निपटा दिया। तेज़ गेंदबाज़ से गेंदबाज़ी कराने
की नौबत ही नहीं आई।
जेमी स्मिथ ने बचाई इंग्लैंड की डूबती नैया
इंग्लैंड के ओपनरों की अच्छी शुरुआत के बाद मिडल ऑर्डर बुरी तरह से
लड़खड़ा गया लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड की डूबती
नैया को सहारा देने का काम किया। उन्होंने 119 गेंदों पर 89 रनों की
बहुमूल्य पारी खेली। इस पारी में बॉलिंग ऑलराउंडर गस एटकिंसन ने स्मिथ का
बखूबी साथ निभाया। इन दोनों की पार्टनरशिप के चलते इंग्लैंड स्कोरबोर्ड
पर एक सम्मानजनक स्कोर लगा पाया।
पाकिस्तान टीम पहले दिन के स्टंप्स तक 23 ओवरों में 73 रन में तीन विकेट
खो चुकी है। कप्तान शान मसूद और सौद शकील क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड
की कोशिश दूसरे दिन के पहले सेशन में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर दबाव
डालकर विकटें चटकाने पर रहेगी। जैक लीच, गस एटकिंसन और शोएब बशीर
इंग्लैंड की ओर से विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
ReplyForward
|