आयुषी सिंह 

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने SA20 क्वालीफायर-1 मुकाबले में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए दुनित वेलालागे को आउट करके ब्रावो का 631 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा।

 

26 वर्षीय राशिद खान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है। दस साल पहले उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं। अफगानिस्तान से आकर इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए गर्व की बात है। ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट के महान गेंदबाजों में से एक हैं और उनका रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए सम्मान की बात है। वह आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

 

राशिद खान ने अक्टूबर 2015 में अपना पहला टी20 मैच खेला था। आज वे करीब 500 टी20 मैच खेल चुके हैं और दुनिया भर की लीग क्रिकेट में एक लोकप्रिय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल और पीएसएल में खिताब जीते हैं और एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 69 मैच खेले हैं।

राशिद की खासियत उनकी तेज गति से फेंकी जाने वाली गेंदें हैं, जिससे बल्लेबाजों को अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि गेंद किस दिशा में टर्न होगी। बल्लेबाजों को उनके खिलाफ टिकने का ज्यादा मौका नहीं मिलता। यही वजह है कि उन्होंने 20 बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। हालांकि उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वे बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखते हैं और उन्हें खुलकर खेलने नहीं देते।

 

राशिद खान ने हंड्रेड, सीपीएल और बीपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी में भी सुधार हुआ है। 2018 के आईपीएल प्लेऑफ में उन्होंने 10 गेंदों में 34 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को 170 के स्कोर तक पहुंचाया था और फिर 19 रन देकर तीन विकेट लिए और दो कैच भी पकड़े। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए गुजरात टाइटंस ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में बनाए रखा है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here