रोशन पान्डे
विश्व कप विजेता कोच राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स के हैड कोच बनने
की संभावना काफी ज्यादा बताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार द्रविड़ और
राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइज़ी के बीच बातचीत चल रही है और जल्द ही इसकी
घोषणा हो सकती है।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के
बाद सभी आईपीएल टीम राहुल द्रविड़ पर नजरें गढ़ाए हुए हैं। राहुल द्रविड़
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और मेंटॉर के रूप में भी कार्यभार सम्भाल चुके
हैं। उन्होंने 2011 से 2013 के बीच इसी टीम के लिए 52 मैच खेले, जिसमें
से 40 मैचों में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की। उनकी कप्तानी में टीम
2013 के आईपीएल फाइनल में पहुंची, जहां वे मुंबई इंडियंस से हार गए थे।
द्रविड़ ने 2014 और 2015 में राजस्थान टीम के मेंटॉर के रूप में काम
किया। इसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए। 2016 और 2017 में
उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई।
2017 में उन्हें इंडिया ए और अंडर-19 टीमों का हैड कोच बनाया गया और उसके
बाद वह 2021 में भारतीय टीम के हैड कोच बने।
राहुल द्रविड़ को उनकी रणनीतिक सोच, शांत स्वभाव और युवा खिलाड़ियों को
तराशने की कला के लिए जाना जाता है। उन्होंने अंडर-19 टीम को 2018 में
विश्व कप जिताया और कई युवा प्रतिभाओं को भारतीय टीम में शामिल करने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कोचिंग के दौरान भारत ने कई महत्वपूर्ण
सीरिज भी जीतीं और खिलाड़ियों ने तकनीकी और मानसिक तौर से भी प्रगति की।
द्रविड़ के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स को एक स्थिर और मजबूत सपोर्ट
मिलने की उम्मीद होगी, जो टीम को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।
उनकी कोचिंग शैली और अनुभव से टीम को न केवल तकनीकी सुधार मिलेगा बल्कि
मानसिक मजबूती भी मिलने की उम्मीद होगी।
पिछले साल तक राजस्थान की टीम की कोचिंग की कमान कुमार संगकारा के हाथ
में थी, जो टीम के क्रिकेट निदेशक भी थे। इस बार टीम को नए कोच की तलाश
है। द्रविड़ की संभावित नियुक्ति से टीम को एक स्थिर और अनुभवी नेतृत्व
मिल सकता है।