इस साल आईपीएल में कोलकाता नाईटराइडर्स की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले रिंकू सिंह ने एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। रिंकू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। केकेआर ने रिंकू के चयन पर उनके फोटो पर “फाइनली” लिख कर पोस्ट किया था। इसे रिंकू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अपनी स्टोरी पर अपलोड किया।
वेस्टइंडीज़ के लिए चुनी गई टीम इंडिया की आगामी टी-20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम वेस्टइंडीज में पांच टी-20 की सीरीज खेलेगा।
चीन के हांगझोऊ शहर में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में उन पर भरोसा जताया गया है। 2014 के बाद एशियन गेम्स-2022 में क्रिकेट को फिर से शामिल किया गया है। इन खेलों में पुरुषों और महिलाओं के टी-20 मुकाबले होंगे।
एशियाड में भारत के IPL स्टार्स हिस्सा लेंगे। पुरुष टीम में कई IPL सितारों को जगह मिली है। ऋतुराज गायकवाड इस टीम के कप्तान होंगे।
एशियाड के लिए पुरुष टीम – ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (दूसरे विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।