रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने चयन के लिए खुशी ज़ाहिर की  

Date:

Share post:

इस साल आईपीएल में कोलकाता नाईटराइडर्स की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले रिंकू सिंह ने एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। रिंकू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। केकेआर ने रिंकू के चयन पर उनके फोटो पर “फाइनली” लिख कर पोस्ट किया था। इसे रिंकू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अपनी स्टोरी पर अपलोड किया।

वेस्टइंडीज़ के लिए चुनी गई टीम इंडिया की आगामी टी-20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम वेस्टइंडीज में पांच टी-20 की सीरीज खेलेगा।

चीन के हांगझोऊ शहर में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में उन पर भरोसा जताया गया है। 2014 के बाद एशियन गेम्स-2022 ​​​​​में क्रिकेट को फिर से शामिल किया गया है। इन खेलों में पुरुषों और महिलाओं के टी-20 मुकाबले होंगे।

एशियाड में भारत के IPL स्टार्स हिस्सा लेंगे। पुरुष टीम में कई IPL सितारों को जगह मिली है। ऋतुराज गायकवाड इस टीम के कप्तान होंगे।

एशियाड के लिए पुरुष टीम – ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (दूसरे विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

साउद शकील ने जगाई पाकिस्तान को मध्य क्रम में बड़ी उम्मीद

जिस बल्लेबाज़ ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ आगाज़ किया हो और सिर्फ सात टेस्ट में एक...

वर्ल्ड कप जीत तय करेगी राहुल द्रविड़ कोचिंग करिअर को

राहुल द्रविड़ के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत खास है। द्रविड़ एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में...

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में नहीं दिखेंगे न्यूजीलैंड औरबांग्लादेश के कप्तान

न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड से पांच अक्टूबर कोखेलना है लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड...

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, एश्टन एगर को बाहर कर मार्नस लाबुशेन को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया को...