गौतम प्रजापति
ऑस्ट्रलिया और भारत के बीच 22 नवम्बर से शुरु होने जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा जबकि भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की हैट-ट्रिक लगाने पर टिकी होंगी लेकिन इस सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की सम्भावना नहीं है। ऐसे में भारत की जीत भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। भारतीय टीम ने इससे पिछले दोनों दौरों में दोनों टेस्ट सीरीज जीती थी।
रिकी पॉन्टिंग ने क्या की भविष्यवाणी
पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार ज़्यादा अनुभवी लग रही है। उन्हें उनके घर पर हराना बहुत मुश्किल है। पॉन्टिंग ने कहा कि भारत पांच टेस्ट मैचों में से किसी एक में जीत हासिल करेगा। उनकी नज़र में ऑस्ट्रेलिया इस बार 3-1 के साथ सीरीज़ अपने नाम करेगा।
भारतीय खिलाड़ियों की खराब फार्म
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों की फॉर्म भी चिंता का विषय है। न्यूज़ीलैंड से हुए क्लीन स्वीप और भारतीय खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया को यह सीरीज जीतने का मज़बूत दावेदार बताया और भारत की बड़ी हार की भविष्यवाणी की।
भारत के सामने बड़ी चुनौती
पॉन्टिंग ने साथ ही कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भारत के गेंदबाजी आक्रमण में पहले जैसी धार नहीं है। शमी पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से नहीं खेले हैं। शमी इंजरी के कारण करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी करेंगे लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इंजरी के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई।
WTC में क्वालीफाई करने की चुनौती
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 0-3 से मिली हार से भारत की राह अब मुश्किल हो गई है। अगर भारत को क्वॉलीफाई करना है तो उसे इस सीरीज़ के चार मैच जीतने होंगे। अगर भारत एक भी मैच हारता है तो उसे बाकी अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।