आशीष मिश्रा
रियान पराग का घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन जारी है। रणजी ट्रॉफी के
मौजूदा सीजन में में छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने बल्ले से कमाल करते हुए
इतिहास रच दिया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर
खेले जा रहे इस मुकाबले में रियान ने रणजी ट्रॉफी इतिहास की दूसरी सबसे
तेज सेंचुरी बनाई।
रियान पराग ने सिर्फ 56 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। उन्होंने सात चौके और
सात छक्कों की मदद से ये सेंचुरी पूरी की। यह रणजी ट्रॉफी इतिहास की
दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है। सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम
दर्ज है जिन्होंने झारखंड के खिलाफ सिर्फ 48 गेंद पर सेंचुरी बनाई थी।
छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे। जवाब में असम की टीम 159 रन
पर सिमट गई। दूसरी पारी में असम की तरफ से फॉलोऑन के बाद रियान पराग ने
87 गेंद पर 187 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 11 चौके और 12
छक्के लगाए। हालांकि रियान की ये पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
छत्तीसगढ़ ने असम से मिले 87 रन के लक्ष्य को सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल
कर लिया।
रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी के साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी
धमाकेदार प्रदर्शन किया था। देवधर ट्रॉफी की पांच पारियों में उन्होंने
88 के औसत से 354 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137 का था।
गेंदबाजी में भी उन्होंने 11 बल्लेबाजों का शिकार किया था। सैयद मुश्ताक
अली ट्रॉफी में उन्होंने दस मैचों में 85 की औसत और 183 की स्ट्राइक रेट
से 510 रन बनाए थे। इस दौरान रियान के बल्ले से लगातार सात मैच में हाफ
सेचुरी निकली।
22 साल के रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।
हालांकि आईपीएल में वह अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। 2023
सीज़न में उनके नाम सात मैचों में सिर्फ 78 रन थे और उनका सर्वाधिक स्कोर
56 रन है। उनकी 187 रन की पारी ने राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें बढ़ा दी
हैं। उम्मीद है कि उनका प्रदर्शन आईपीएल में कुछ इसी तरह का रहेगा और वह
2024 में अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जिताने में भरपूर योगदान देंगे।