गौतम प्रजापति

भारत की रन मशीन कहलाने वाले विराट कोहली का मंगलवार को 36वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें दुनिया भर से ढेरों बधाई मिल रही है। ऐसे में भारत के युवा खिलाड़ी रियान पराग नें भावुक होकर एक पोस्ट किया है जिसमें रियान ने लिखा “विराट कोहली ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं। आपके एग्रेशन, जुनून और वर्क एथिक ने ना सिर्फ क्रिकेट के स्टैंडर्ड को सेट किया है बल्कि मुझे वैसा खिलाड़ी बनने में मदद की जहां तक मैं यहां पहुंचा हूं। आपको खेलते हुए देखना प्रेरणादायक है। आपके साथ मैदान शेयर करना यादगार रहा, जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। ऑन और ऑफ फील्ड पर एक सच्चे लीजेंड होने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे विराट कोहली।”
दुनिया भर के साथ-साथ भारत के कई खिलाड़ियों से विराट कोहली को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही है। वहीं सुरेश रैना, रवि शास्त्री ने भी कोहली को जन्मदिन की बधाई दी है और बेहतर भविष्य के लिए कामना की है।

युवराज सिंह ने भी दी बधाई

युवराज सिंह ने भी विराट को बधाई देते हुए कहा कि विराट कोहली आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप एक महान खिलाड़ी हैं और आप उसी तरह वापसी करिए, जिसके लिए आप जाने जाते हैं क्योंकि हर कोई आपके कमबैक के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कोहली, आप हर बार के तरह इस बार भी दमदार वापसी करो क्योंकि आपने ऐसा पहले भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here