गौतम प्रजापति

आईपीएल 2025 के ऑक्शन के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ऑक्शन की रणनीति पर फैंस के बीच इन दिनों सबसे अधिक चर्चा है। ऐसे में टीम को लेकर चिंता होना स्वाभाविक है क्योंकि यह टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई है और दूसरे यह भी समझ नहीं आता कि आखिर RCB करना क्या चाहती है। हालांकि एक बार को ऐसा भी लगा कि RCB के मैनेजमेंट ने मध्यक्रम पर ज्यादा जोर देने की कोशिश की है जबकि बेंगलुरु ने फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी को बैक नहीं किया।

RCB तब ज्यादा सुर्खियों में आई जब उसने ऑक्शन के दौरान ऋषभ पंत, ईशान किशन, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे किसी भी खिलाडी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। साथ ही उसने मोहम्मद सिराज और मैक्सवेल के लिए RTM का भी इस्तेमाल नहीं किया। तब उस वक़्त समझना मुश्किल था कि RCB क्या करना चाहती है।

मध्यक्रम के लिए नए खिलाड़ी हुए शामिल

आरसीबी इस बार कुछ अलग तरह की रणनीति के साथ उतरी थी। उसने कुछ नए और पॉवरहिटर बल्लेबाज़ों की तरफ अपना रुख किया। उसने विकेटकीपर फिल साल्ट, टिम डेविड जैसे हिटर को शामिल किया जबकि लिविंगस्टन गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान कर सकते हैं।

RCB की सम्भावित प्लेइंग XI

1. विराट कोहली (कप्तान), 2. फिल साल्ट (विकेटकीपर), 3. देवदत्त पडिक्कल, 4. रजत पाटीदार, 5. लियाम लिविंगस्टन, 6. क्रुणाल पंड्या, 7. स्वप्निल सिंह (स्पिन) या रसिक सलाम (पेस) 8. जोश हेज़लवुड (पेस), 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. यश दयाल (पेस), 11. सुयश शर्मा (स्पिन)।

इनके अलावा टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रोमरिओ शेफर्ड (पेस), जैकब बेथेल (स्पिन), मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषार और लुंगी एंगिडी भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here