आर्यन कपूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मैच खेलने पर कई अटकलें हैं। इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे या नहीं। गौतम गंभीर ने इन तमाम अटकलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की और बताया कि रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग की जिम्मेदारी किसे सौंपी जा सकती है।

कौन होगा टीम की पहली पसंद?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की तैयारी ज़ोरों पर हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए शुभमन गिल, आकाशदीप, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ कब तक जुड़ेंगे इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी अटकलों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा सीरीज की शुरुआत से पहले टीम के साथ जुड़ जायें। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और शुभमन गिल में से किसी एक को जायसवाल के साथ ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। उन्होंने केएल राहुल पर बात करते हुए कहा कि वह एक फ्लेक्सिबल खिलाड़ी हैं और ओपनिंग हो या नंबर-6 दोनों ही पोजीशन पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल और ईश्वरण को ओपनिंग देने की बात से इंकार नहीं किया।

राहुल का विदेश में शानदार रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ नहीं जुड़ पाते तो उनकी कमी भारतीय टीम को काफी खल सकती है। ऐसे में केएल राहुल बतौर ओपनर एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। राहुल का बतौर ओपनर प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आठ सेंचुरी लगाई हैं जिसमें से सात सेंचुरी बतौर ओपनर लगाई। इतनी ही सेंचुरी उनकी विदेशी धरती पर देखने को मिली। उन्होंने सिडनी में सेंचुरी जड़ रखी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत केवल 20.77 का है। उनके बल्ले से नौ पारियों में 187 रन निकले हैं। राहुल की हालिया फॉर्म भी खराब है। ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में राहुल बल्ले से फेल साबित हुए। कुल मिलाकर भारत के सामने चुनौती बड़ी है लेकिन भारतीय टीम दबाव में और निखर कर आती है इस बात के सब गवाह हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here