गौतम प्रजापति
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में खेलते नज़र नहीं आएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित एक अच्छे कप्तान हैं और उन्होंने अभी तक आईपीएल और भारतीय टीम के लिए कप्तान के तौर पर अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाते आ रहे हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही भारत को 17 वर्षों बाद टी20 वर्ल्ड कप जिताया है। हालांकि रोहित पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनके गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का कमान बुमराह संभालेंगे लेकिन उनकी कमी भारत को जरूर ख़लती नजर आ सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके पॉन्टिंग का मानना है कि इस बार नतीजे शायद उसी पैटर्न पर न चलें जिस पैटर्न पर चलता आया है। पर भारत के खिलाफ़ इस सीरीज़ में भी मार्नस लैबुशेन और स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाने की ज़रूरत है और उनकी गेंदबाजी स्पष्ट रूप से आक्रामण है और दुनिया के किसी भी गेंदबाज़ से बेहतर है इसलिए वह अपनी 3-1 ऑस्ट्रेलिया भविष्यवाणी पर कायम रहना चाहेंगे।
हालांकि आंकड़ों के अनुसार भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना दबदबा बनाया है और पिछले चार मौकों पर विजयी रही है। पॉन्टिंग का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में घरेलू मैदान पर मिली हार के बावजूद भारतीय टीम संतुलित नज़र आ रही है औऱ रोहित की अनुपस्थिति के बावजूद भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है।