वकार यूनिस की शातिर सलाह और सदगोपन रमेश का खलनायक बनते-बनते रह जाना

Date:

Share post:

जिस समय अनिल कुम्बले दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के सभी दस विकेट चटकाने
के करीब थे तो दो रोचक घटनाओं ने सबके दिल जीत लिया। पहली यह कि जब सकलैन
मुश्ताक के रूप में नौवां विकेट गिरा तो वकार यूनिस बतौर आखिरी बल्लेबाज़
क्रीज़ पर आए। उनके दिमाग में क्या फितूर चल रहा था, इसका उल्लेख वसीम
अकरम ने किया है। उन्होंने कहा कि वकार मेरे पास आया और कहने लगा कि
हारना तो अब है ही, क्यों न रन आउट हुआ जाए जिससे कुम्बले पारी के
सभी दस विकेट न ले पाए। वसीम ने कहा कि मैने उसे ऐसा करने से मना किया।
इसी दौरान एक और मज़ेदार वाक्या हुआ। वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी आटो बायोग्राफी –
 281 एंड बियॉन्ड में लिखा है कि तब हम सब फील्डरों ने यह तय कर लिया था
कि कुम्बले को छोड़कर किसी भी गेंदबाज़ की गेंद पर कैच नहीं लपकना है।
यहां तक कि उन्होंने जवागल श्रीनाथ को पहली बार विकेट के लिए गेंदबाज़ी न
करते हुए देखा और वह अपनी काफी गेंदें बाहर की तरफ कर रहे थे।

लक्ष्मण आगे लिखते हैं कि तभी अचानक श्रीनाथ की गेंद पर वकार यूनिस का कैच उछला। हमने तय किया था कि कुम्बले के अलावा किसी गेंदबाज़ की गेंद पर कैच नहीं लपकेंगे लेकिन इस बात को लगता है कि सदागोपन रमेश भूल गए और उन्होंने उस गेंद को लपकने के लिए डाइव लगा दी। यह कुम्बले की खुशकिस्मती थी कि वह कैच नहीं हो पाया। अगर हो जाता तो इंग्लैंड के जिम लेकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी होने से रह जाती। उस समय मैने पहली बार गेंदबाज़ के मुंह से असंसदीय शब्दों को बोलते हुए सुना। सदगोपन का यह दूसरा टेस्ट था। दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान को भारत ने 420 का लक्ष्य दिया था। सईद अनवर और शाहिद आफरीदी ने पहले विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप करके
पाकिस्तान की उम्मीदें जगाए रखीं लेकिन उसके बाद कोटला पर कुम्बले का ऐसा तूफान आया कि पाकिस्तान टीम के परखच्चे उड़ गए। देखते ही देखते पाकिस्तान ने 27 रन में पांच विकेट खो दिए और पूरी टीम 207 रन पर ढेर हो गई और कुम्बले ने 74 रन देकर पारी के सभी दस विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...