हर्ष राज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसम्बर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस
सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। रोहित शर्मा और
विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने वनडे और टी20 फॉर्मेट
से ब्रेक लिया है जबकि शुभमन गिल इस सीरीज का हिस्सा हैं। गिल के इस तरह
के प्रदर्शन के बाद ही गुजरात टाइटन्स ने उन्हें अपना कप्तान बनाया और
इसी के साथ उनमें एक लीडर भी देखा जाने लगा। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर
रहे है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वह विराट के कई रिकॉर्ड तोड़ सकते
हैं।
वनडे में कौन किस पर कितना भारी?
पिछले चार वर्षों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे रन विराट कोहली ने
बनाए हैं। वहीं शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। जहां कोहली ने 50 पारियों
में 2338 रन बनाए हैं, वही गिल ने 42 पारियों में 2255 रन बनाए हैं। गिल
कोहली से कुछ ही रन पीछे हैं। वह टीम इंडिया के भविष्य हैं। वह बतौर ओपनर
कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। आने वाले समय में अगर टीम यशस्वी या किसी
अन्य ओपनर पर भरोसा करती है तो वह नंबर तीन की दावेदारी भी पेश कर सकते
हैं।
वनडे में गिल का कैसा है रिकॉर्ड?
शुभमन गिल ने अब तक 44 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 61.37 के औसत
से 2271 रन बनाए है जिनमे छह सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इसके
अलावा उन्होंने वनडे में डबल सेंचूरी भी लगाई है। उनका बेस्ट वनडे स्कोर
208 रन रहा है। वह इस फॉर्मेट में अभी तक 254 चौके और 52 छक्के लगा चुके
हैं। वहीं शुभमन कम समय में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वह वनडे
इंटरनेशनल कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें
नंबर पर हैं। वह वनडे मैचों में सबसे तेज दो हज़ार रन बनाने के मामले में
पहले नंबर पर हैं। शुभमन ने 38 पारियों में यह कमाल किया है।