आर्यन कपूर
पाकिस्तान के लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वनडे रैंकिंग के टॉप पर पहुंच गए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने में शाहीन ने अहम भूमिका निभाई थी।
वनडे रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तानी टीम को 22 साल बाद जीत मिली जिसका श्रेय पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को जाता है। हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भारी पड़े। शाहीन शाह अफरीदी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी का इनाम मिला जिसके चलते अब वह आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन ने तीन मैचों में आठ विकेट चटकाने का काम किया था। 687 अंक के साथ राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं।
बुमराह को हुआ फायदा
जसप्रीत बुमराह लंबे समय से वनडे मैच नहीं खेले इसके बावजूद उन्हें ICC की नई रैंकिंग में उन्हें फायदा मिला है। बिना मैच खेले बुमराह आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी फायदा हुआ है। सिराज ने दो पायदान की छलांग लगाई जिसके बाद वह नौवें से सातवें स्थान पर आ गए हैं। ICC की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ज़ैम्पा को नुकसान हुआ है। चौथे स्थान से फिसलकर ज़ैम्पा नौवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं जॉश हेज़लवुड तीसरे पायदान से लुढ़ककर दसवें पायदान आ गए हैं।