क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप में कुछ ही दिनों का समय हैं जहां सभी
टीमें तैयार है वर्ल्ड कप में अपना जौहर दिखाने के लिए। जहां सभी टीमों
के पास धाकड़ बल्लेबाज और धारदार गेंदबाज होंगे। आइए नजर डालते हैं उन टॉप
पांच बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे
ज्यादा रन और विकेट लिए हैं।
1975 में शुरू हुए वनडे वर्ल्ड कप से लेकर 2019 वर्ल्ड कप तक कई धाकड़
बल्लेबाजों ने वर्ल्डकप में रनों का अंबार लगाया है। 1975 से 2019 तक
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो में सचिन तेंडुलकर पहले स्थान पर है
जिन्होंने 1992 से 2011 तक खेले वर्ल्ड कप के 45 मैचों में 2278 रन बनाए
है 56.96 के औसत के साथ जिसमे छह सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
इस लिस्ट में रिकी पॉन्टिंग दूसरे नंबर है जिन्होंने वर्ल्ड कप के 46
मैचों में पांच सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी की मदद से कुल 1743 रन बनाए
हैं जिसमे उनका औसत 45.86 रहा। कुमार संगकारा इस लिस्ट में 1532 रनों के
साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 37 मैच खेलकर बनाए है उनका औसत 56.74
का रहा। उन्होंने पांच सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी लगाई हैं। इस लिस्ट
में अगला नाम वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का है जिन्होंने वर्ल्ड कप में
कुल 34 मैच खेले और 1225 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने दो सेंचुरी और
सात हाफ सेंचुरी लगाई हैं। इनका औसत 42.24 का रहा। इस लिस्ट में पांचवे
स्थान पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने
2007 से 2015 तक कुल 23 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 63.52 के औसत के साथ
1207 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने चार सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी बनाई
हैं।
वर्ल्ड कप के टॉप पांच गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा पहले
स्थान पर हैं जिन्होंने 1996 से 2007 तक के वर्ल्ड कप में 39 मैचों में
कुल 71 विकेट लिए हैं 18.19 औसत के साथ। उनका बेस्ट 15 रन देकर सात विकेट
रहा हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन दूसरे स्थान पर हैं जहां उन्होंने
वर्ल्ड कप के 40 मैचों में 68 विकेट अपने नाम किए है जिसमें उनका बेस्ट
19 रन देकर चार विकेट रहा है। उनका औसत 19.63 और इकॉनमी 3.68 का रहा है।
तीसरे स्थान पर उन्ही के साथी खिलाड़ी लसित मालिंगा है जिन्होंने 29 मैचों
में 56 विकेट अपने नाम किए है जिसमें उनका बेस्ट 38 रन देकर 6 विकेट है।
पाकिस्तान के वसीम अकरम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है जिन्होंने 38 मैचों
में 55 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें बेस्ट 28 रन देकर 5 विकेट हैं। इस
लिस्ट में पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क
हैं जिन्होंने सिर्फ दो वर्ल्ड कप खेले है जिसमे उन्होंने सिर्फ 18 मैच
खेले हैं और 49 विकेट हासिल किए हैं।
अगले महीने से भारत में वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है देखना होगा कि कौन से
बल्लेबाज और गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को खिताब जिताने
में मददगार साबित होते हैं।