~दीपक अग्रहरी
एशिया कप में बारिश के खलल ने टूर्नामेंट के आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम के कई खिलाड़ी जो काफी दिनों बाद एक साथ इकट्ठे हुए और जिन्हे वर्ल्ड कप से पहले मैच प्रैक्टिस की जरुरत थी लेकिन लगातार बारिश के साए से खिलाड़ी उबर नहीं पाए जिससे उनकी प्रैक्टिस तक प्रभावित हुई। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने बैटिंग तो की लेकिन बारिश की वजह से भारतीय गेंदबाजों को एक पर्याप्त अभ्यास नहीं मिल पाया। भारतीय टीम एशिया कप में अपनी बैटिंग में गहराई के लिए दो प्रीमियम फास्ट बॉलरो के साथ जाएगी और पिछले दो मैचों में टीम बुमराह और शमी और सीराज के साथ गई भी। एशिया कप के बाद भारत को तीन मैचों की एक वनडे सीरीज आस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है और उसके बाद टीम सीधा वर्ल्ड कप में उतरेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से अधूरा छूटने से गेंदबाजों को मौका नही मिल सका और अब आने वाले मुकाबलों पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। भारतीय टीम ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह बैटिंग में गहराई चाहते हैं और इसके लिए सीराज, शमी और बुमराह में से दो ही फास्ट बॉलर हमें मैच में खेलते हुए दिखेगें। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इंजरी के बाद टीम में लौटे हैं। ईशान किशन एक बैकअप ओपनर के तौर पर एशिया कप और वर्ल्ड कप में शामिल किए गए हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद मध्य क्रम में भी उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है। केएल राहुल के लिए ईशान या फिर अय्यर में से किसी को प्लेइंग-11 टीम से बाहर जाना पड़ेगा।
भारतीय टीम चाहेगी कि वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले पूरे 15 खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस मिल जाए जिससे कि पूरा स्कवाड लय में रहे और वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करे लेकिन एशिया कप में लगातार बारिश के खलल ने भारत की ड्रेस रिहर्सल में सेंध लगाई है।
ReplyForward |