वर्ल्ड कप के लिए इन दिनों चल रही है टीम इंडिया में माथापच्ची

Date:

Share post:

~दीपक अग्रहरी

वर्ल्ड कप के लिए अब 10 हफ्तों से भी कम समय है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सामने भी वही सवाल है जिनके जवाब ढूढने के लिए पिछले दो वर्ल्ड कप कम पड़ गए। बेस्ट प्लेइंग 11 क्या होगी, प्लान ए फेल होने पर प्लान बी की कमी, नंबर 4 और 5 पर कौन खेलेगा, स्पिन खेमे में किसको मौका मिलेगा, इंजरी से वापस आ रहे खिलाड़ी मात्र 10-12 गेम में अपनी लय प्राप्त कर पाएंगे या नहीं और ऐसे ही सवालों की यह फेहरिस्त लम्बी होती जाएगी।

ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी तकरीबन पक्की है, वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली तो रहेंगे ही। पेंच फंसता है 4 और 5 पर जहां श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल का दावा पक्का समझा जा रहा है लेकिन सवाल उठता है कि इंजरी से लौटने के बाद क्या ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप तक अपनी मैच फिटनेस, आत्मविश्वास और बल्ले से रन हासिल कर पाएंगे। अगर नहीं तो क्या ऐसी स्थिति के लिए टीम मैनेजमेंट के पास प्लान बी भी तैयार हो पाएगा क्योंकि एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा समय नहीं बचेगा।

मौजूदा भारतीय टीम में 2011 विश्व विजेता टीम जैसा लचीलापन नहीं है। उस टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ गेंदबाजी से भी जौहर दिखाते थे और वर्तमान टीम उसी लचीलेपन से चूक रही है। बीते कुछ वर्षों से हमारे बल्लेबाज़ विशुद्ध रूप से बल्लेबाज़ी ही कर रहे हैं। यह समस्या आगे भी टीम को परेशान करने वाली है। टीम में स्पिनरों के विकल्प कई हैं। कुलदीप यादव, युजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा, जिनकी जगह पक्की है। रविचंद्रन अश्विन को भारतीय ज़मीं पर मिली रिकॉर्डतोड़ क़ामयाबी को देखते हुए खारिज नहीं किया जा सकता। फास्ट बॉलरों में सीराज और शमी का दावा मजबूत है, बस बुमराह इंजरी के बाद कैसे बॉलिंग करेगें, इस पर सभी की नजरें रहेंगी।

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। भारत को वर्ल्ड कप से पहले कुल 12 मुकाबले खेलने हैं लेकिन कैरिबियाई द्वीप में चल रही सीरीज में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो सम्भव है एशिया कप और वर्ल्ड कप में न दिखें।

आने वाले बड़े टूर्नांमेंट के लिए एक टीम का कुछ मैंचों के लिए एक साथ खेलना बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। एशिया कप में वर्ल्ड कप के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। अगर इस मल्टीनेशन टूर्नांमेंट में भारत अच्छा खेलता है तो कई सवालों के जवाब स्वत: ही मिल जाएंगे और अगर प्रदर्शन पिछले एशिया कप जैसा रहा तो कप्तान और कोच उन सवालों में और उलझ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

छक्कों का तूफान…IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज़

निष्ठा चौहान आईपीएल क्रिकेट को दनादन क्रिकेट भी कहा जाता है जिसमें पॉवर हिटिंग का अपना महत्व है। बात...

शुभमन गिल ने किया इस साल की अपनी रणनीति का खुलासा

ऋतु जोशी गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी...

IPL 2025: समीर रिजवी की सेंचुरी और धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट…लेकिन पथिराना ने दो बार किया बोल्ड

निष्ठा चौहान आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई में धमाल मचाने उतरेंगे एमएस धोनी। इस दौरान  सीएसके का मुकाबला...

सूर्यकुमार यादव को मुम्बई इंडियंस में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

ऋतु जोशी हार्दिक पांड्या पर लगे एक मैच के बैन के बाद सूर्यकुमार यादव मुम्बई इंडियंस की ओर से...