जो टीम वर्ल्ड कप का खिताब पांच बार जीत चुकी हो, दो बार रनर्स अप रही
हो, जिसने हाल में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया
हो, ऐसी टीम पर नज़रें टिकना स्वाभाविक है। हम बात ऑस्ट्रेलिया टीम की कर
रहे हैं। एक ऐसी टीम जिसने दो ऐसे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है,
जो पहले कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच नहीं खेले हैं और टीम में
ऑलराउंडरों को ज़्यादा महत्व दिया है लेकिन दो टिकाऊ बल्लेबाज़ मार्नस
लैबुशेन और उस्मान ख्वाजा को टीम में जगह नहीं दी गई है।
एरोन हार्डी और तनवीर सांघा टीम के युवा खिलाड़ी हैं। हार्डी मध्यम गति
के तेज़ गेंदबाज़ होने के अलावा बल्लेबाज़ी भी करते हैं जहां उनका फर्स्ट
क्लास क्रिकेट में औसत 42 रन प्रति पारी का रहा है। वहीं तनवीर सांघा लेग
स्पिनर हैं। पिछले पांच मैचों में उनके नाम सात विकेट हैं। हालांकि तनवीर
इंजरी की वजह से बिग बैश लीग में नहीं खेले। पिछले साल पीठ में स्ट्रेस
फ्रेक्टर की वजह से काफी समय वह बाहर रहे। मगर वापसी के बाद उन्होंने
खासकर ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से बढ़िया प्रदर्शन किया। टीम में हार्डी सहित
कैमरून ग्रीन, मरकस स्टायनिस और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में ऑलराउंडर हैं।
मिचेल मार्श भी कई मौकों पर गेंदबाज़ी में असरदार साबित हुए हैं। वैसे
भारत के खिलाफ वह शानदार बल्लेबाज़ी करके वनडे में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़
साबित हुए थे। स्टायनिस विशुद्ध रूप से टी-20 की मानसिकता से खेलते हैं।
उनको चुनना और उस्मान ख्वाजा जैसे इनफॉर्म खिलाड़ी को न चुनना समझ से परे
हैं। हालांकि यहां यह तर्क दिया जा सकता है कि वह काफी धीमा खेलते हैं
लेकिन यह सच है कि वह स्पिनर्स को इस टीम में सबसे बढिया तरीके से खेलते
हैं। अगर इन्हें बल्लेबाज़ी की रफ्तार को थोड़ा तेज़ करने की सलाह दी जाए
तो वह टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।
लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर, लेग स्पिनर एडम ज़ैम्पा और तनवीर सांघा के
रूप में टीम में तीन स्पिनर हैं जबकि मैक्सवेल ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी के लिए
चौथे विकल्प हैं। भारतीय पिचों के अनुकूल ज़ैम्पा ही एकमात्र ऐसे स्पिनर
हैं जिन पर कप्तान का भरोसा है।
टीम इस प्रकार है – (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन
एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश
इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल
स्टार्क , मार्कस स्टायनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़ैम्पा।