भारत ने इस विश्व कप के तीन मैचों में, क्लाइव लॉयड की वेस्टइंडीज और रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलिया की याद दिलाई, जो विपक्षी टीमों पर चढ़कर उन्हें बेरहमी से हराते थे। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के बाद अब पाकिस्तान से मुकाबला था जिसमें लक्ष्य 192 का था। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरु से ही हावी रहीं। वापसी कर रहें गिल ने हसन अली पर लगातार तीन चौके जड़े। रोहित और गिल की जोड़ी ने भारतीय टॉप आर्डर में एक नयी ऊर्जा भरी है। दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज से बैटिंग करते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने 141 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पिछले कुछ समय रोहित एक नये टेम्पलेट में बैटिंग कर रहें हैं और वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी 2015 के ब्रैंडन मैक्कुलम की यादें ताजा करा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित की पारी में सबसे आकर्षक हारिस रउफ़ और शाहीन के खिलाफ जड़े छक्के थे। पुल अभी भी उनका सबसे आकर्षक शॉट है। यह टीम सितारों से भरी पड़ी है। गिल के आउट होने के बाद मैदान में एक शोर उठा, जो एक स्वागत था सबसे बड़े सुपरस्टार का- विराट कोहली का। कोहली अपनी छोटी पारी में दर्शकों के बहुत कुछ छोड़ गए। खासकर शाहीन के खिलाफ उनका शानदार ड्राइव, जो लोगों की मेमोरी में एक जगह बना गया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी हो या अफगानिस्तान मैच में हॉफसेंचुरी विराट अच्छी लय में हैं।
अहमदाबाद की सतह पर सीमर्स के लिए ज्यादा मूवमेंट नहीं था और स्पिनरों के लिए भी ज्यादा टर्न नहीं था लेकिन फिर भी भारतीय गेंदबाजी ने जमकर हल्ला बोला। मोहम्मद सिराज ने अपनी क्रॉस-सीम से दो विपक्षियों को वापस भेजा। मोहम्मद रिजवान को ऑफ कटर से चकमा देकर बुमराह ने एक बार फिर बताया कि वह क्यों नायाब है। कुलदीप यादव को पढ़ना अभी भी आसान नहीं है। यह चाइनामैन बल्लेबाजों को भ्रमित किए रहता है। टीम इंडिया इस समय बहुत मजबूत है और खिलाड़ियों से भरी है, जो अलग हैं लेकिन चैंपियन है।