वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड्स टीम का हुआ ऐलान, इन दो अनुभवी खिलाड़ियों की हुई वापसी

Date:

Share post:

वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में दो अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है, जो काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन को अगले महीने से भारत में शुरू हो रहे आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड की टीम में शामिल किया है।

स्क्वॉड में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ियों विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु और आर्यन दत्त को भी जगह मिली है। विक्रमजीत का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ था और वह सात साल की उम्र में नीदरलैंड चले गए थे। तेजा की बात करें, तो उनका जन्म आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। तेजा ने न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ऑकलैंड का भी प्रतिनिधित्व किया हुआ है। यह जोड़ी उस टीम का हिस्सा नहीं थी, जिसने इस साल की शुरुआत में आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर विश्व कप में अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन उन्हें मैन इवेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। वैन डेर मेरवे और एकरमैन दोनों नीदरलैंड की टीम के लिए भरपूर अनुभव लेकर आए हैं, जिसके कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स हैं।

नीदरलैंड की टीम 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और तीन अक्टूबर को भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। इसके तीन दिन बाद वह हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ 6 अक्टूबर को विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। नीदरलैंड की टीम भी हर टीम की तरह 9 मुकाबले खेलने वाली है। भारत और नीदरलैंड का मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा। नीदरलैंड की टीम पांचवीं बार विश्वकप में भाग ले रही है. जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। नीदरलैंड की टीम भी हर टीम की तरह 9 मुकाबले खेलने वाली है। भारत और नीदरलैंड का मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा।

नीदरलैंड की वर्ल्ड कप स्क्वॉड इस प्रकार है
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डाउड, बैस डिलीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...

क्या इंग्लैंड में फिर है चैंपियन बनने की ताकत, लेकिन टीम में कमजोरियां भी कम नहीं

पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी। पहले ही मैच...

इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में अहम होगें ब्रूक

पांच अक्टूबर से इंग्लैंड अपने वर्ल्ड कप खिताब को बचाव रखने के इरादे से उतरेगा। अनुभवी बेन स्टोक्स...

वर्ल्ड कप में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज

वन डे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज की अगर बात करे तो सचिन तेंडुलकर का...