भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को आजमाया, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने निराश किया। भारतीय टीम भले ही दूसरा वनडे हारी हो लेकिन ईशान किशन एकलौते भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपना प्रवाव दिखाया वहीं ओपनर शुभमन गिल का खराब फॉर्म लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है।
अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है कि “मैं शुभमन के बारे में इतनी चिंता नहीं करूंगा। वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, वह वास्तव में अच्छा दिखता है। ऐसा हो सकता है, आप हर एक मैच के बाद लोगों की आलोचना नहीं कर सकते। ये चीजें हो सकती हैं, यह आसान बल्लेबाजी की स्थिति नहीं है। हमें इसकी जरूरत थी वहां पीसने और लड़ने के लिए। शुबमन अब तीनों प्रारूपों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने सलामी बल्लेबाज किशन की भी प्रशंसा की, जो भारतीय टीम के लिए स्टार खिलाड़ी रहे हैं। द्रविड़ ने कहा, “इशान ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह तीन मैचों में लगातार तीसरा अर्धशतक है। जब भी उसे मौका मिलता है वह मौके का फायदा उठाता है। हम युवा खिलाड़ियों से यही चाहते हैं।”
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करे तो ऋषभ पंत और के.एल. राहुल के टीम से बाहर होने के बाद जिस तरह ईशान किशन ने अपना प्रदर्शन किया है वो सराहनीय है। वेस्टइंडीज दौरा ईशान के लिए बेहतर रहा है। जहां उन्होंने तीन लगातार मैचो में अर्धशतक जड़ा। वर्ल्डकप में ईशान किशन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते है क्योंकि इनकी विकेटकीपिंग पर कोई सवाल नहीं हैं और बल्लेबाजी शानदार कर ही रहे है ।