एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने वाला है। इस बार यह टूर्नामेंट
वनडे फॉर्मैट में पाकिस्तान और श्रीलंका की सरज़मीं पर खेला जाएगा।
कप्तान रोहित शर्मा और उनके धुरंधरों के लिए यह कड़ी परीक्षा होने वाली
है। एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है। भारतीय टीम ने कुल सात
बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
एशिया कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
दोनों दिग्गजों का बल्ला इस टूर्नामेंट में बढ़-चढ़ कर बोलता है। वनडे
में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर भी एशिया कप के मुकाबले में ही आया था
जब उन्होंने 2012 में हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की
धुआंधार पारी खेली थी। उस मुकाबले में रोहित ने भी विराट का साथ देते हुए
68 रनों की पारी खेली थी।
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट तीसरे
पायदान पर हैं और वहीं रोहित चौथे पायदान पर हैं। इस बार एशिया कप में
दोनों दिग्गज़ों के पास मौका है एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन
बनाने का। अभी यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या के
नाम है जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में 1220 रन बनाए हैं। इस सूची
में दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 1075 रन बनाए हैं, तीसरा
स्थान विराट कोहली के पास है जिनके बल्ले से 1042 रन निकले हैं और चौथा
स्थान रोहित शर्मा का है जिनके नाम 1016 रन हैं।
विराट कोहली को एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले
बल्लेबाज़ बनने के लिए सिर्फ 179 रनों की ज़रुरत है तो वहीं रोहित शर्मा
को 205 रनों की। वनडे क्रिकेट में रोहित का हालिया फॉर्म उतना खास नहीं
रहा है लेकिन विराट का बल्ला 2023 में इस फॉर्मैट में जमकर गर्जा है। सभी
फैंस को यही उम्मीद होगी कि भारत के यह दोनों धुरंधर इस सूची में शीर्ष
पर आएं। हालांकि रोहित और कोहली में से कोई एक ही खिलाड़ी शीर्ष पर आ
सकता है लेकिन इस सूची में अगर टॉप दो खिलाड़ी भारत के हों तो यह भी
भारतीय क्रिकेट के लिए एक गर्व की बात है। विराट और रोहित में से कौन
रचेगा एशिया कप में नया इतिहास ? यही इस समय चर्चा का विषय है।