विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी के अगले मैच में खेलना मुश्किल

0
135

आयुषी सिंह

विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से अगले मैच में शायद ही खेलते हुए नजर आएं। पहले यह उम्मीद थी कि कोहली सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली की ओर खेलते नजर आएंगे लेकिन उनकी मौजूदा हालत को देखते हुए ऐसा संभव नहीं लग रहा।

गर्दन में खिंचाव बनी बाधा

सूत्रों के मुताबिक कोहली की गर्दन में खिंचाव आ गई है। उन्हें इसके लिए इंजेक्शन लेने पड़ रहे हैं। हालांकि उनकी रिकवरी पर टीम मैनजमेंट की नजर बनी हुई है।

विराट के लिए यह मैच उनकी फॉर्म में वापसी के मद्देनज़र काफी अहम था। उन्हें दिल्ली की 41 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया गया है लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह टूर्नामेंट के शुरुआती मैंच में नहीं खेल पाएंगे। संभावना है कि वह दिल्ली के लिए बचे हुए दो मैचों में से पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हालांकि डीडीसीए  के चयनकर्ताओं को उनकी स्थिति पर स्पष्ट जानकारी मिलने के बाद ही आगे की तस्वीर साफ हो सकेगी।

कोहली के फैंस को उम्मीद थी कि कोहली रणजी टॉफी में खेलते हुए अपनी फॉर्म को और मजबूत करेगे और टेस्ट क्रिकेट में शानदार एंट्री करेंगे, लेकिन उनकी गर्दन में खिंचाव के कारण यह देखना होगा की वह टूर्नामेंट खेल पाएंगे या नहीं। उनके न होने के कारण टीम को अनुभव की कमी खेलेगी। क्रिकेट प्रेमी उनकी जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं ताकि वह राष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तरों पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here