हिमांक द्विवेदी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक और ऐतिहासिक मुकाम छूने के करीब हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 14 हज़ार रन पूरे करने के लिए उन्हें 94 रन बनाने होंगे।
कोहली के सामने सचिन का रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड इस समय सचिन तेंडुलकर के नाम है जिन्होंने यह उपलब्धि 350वीं पारी में हासिल की थी। उन्होंने वर्षों तक वनडे क्रिकेट में राज किया और कुल 18,426 रन बनाए।
उनके अलावा श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 378वीं पारी में 14 हजार रन पूरे किए थे लेकिन अब कोहली के पास इस लिस्ट में टॉप पर आने का मौका है। अगर वह यह कमाल पहली पारी में हासिल कर लेते हैं तो वह उनकी 283वीं पारी होगी।

घरेलू मैदान पर मौका
भारत और इंग्लैंड सीरीज़ का पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। कोहली इस सीरीज में यह रिकॉर्ड नहीं बना पाते तो उनके पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इसे हासिल करने का अवसर रहेगा।

अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या विराट कोहली यह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वह जल्द ही इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे और एक नया इतिहास रचेंगे।