अफगानिस्तान सीरीज से एक दिन पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। कोच ने सबसे बड़ी खबर विराट कोहली को लेकर दी कि विराट मोहाली में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले में नहीं खेलेंगे। विराट की गैरमौजूदगी के पीछे उनके व्यक्तिगत कारण बताए जा रहें हैं। इसके बाद ईशान और अय्यर को लेकर आ रही उनकी अनुशासनहीनता की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ईशान ने साउथ अफ्रीका दौरे पर ब्रेक मांगा था और तब से उन्होंने अपने आप को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं किया है वहीं अय्यर को टीम से बाहर किया गया है क्योंकि सभी खिलाड़ियों को एक साथ टीम में रखना नामुमकिन है।
कोच के इस बयान से यह भी कयास लगाए जा सकते हैं कि अय्यर जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की योजना का हिस्सा नहीं है। अभी हाल में खबर आई थी कि विराट और रोहित इस सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं और इस खबर को खंडित करते हुए ओपनिंग के सवाल पर कोच ने संकेत दिया कि रोहित और जायसवाल मोहाली में भारत की पारी की करते दिखेंगे। इस स्थिति में गिल किस नंबर पर बैटिंग करने आएंगे, इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है और अगर वह विराट की गैरमौजूदगी में उनके पसंदीदा नंबर तीन पर आते हैं तो विराट के दूसरे मैच में टीम से जुड़ने के बाद टीम मैनेजमेंट गिल को बैटिंग क्रम में कहां फिट करता हैं इस पर सबकी नज़रें रहेंगी। कोच ने टीम के नए फिनिशर रिंकू सिंह की भी तारीफ की।
भारतीय टीम की यह जून में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी-20 सीरीज है। इस बीच जरूर खिलाड़ी आइपीएल में खेलेंगे लेकिन एक टीम के तौर पर वर्ल्ड कप से पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच भारत की तैयारियों को पुख्ता करते।