विवादों के घेरे में रहा हर्षित राणा का डैब्यू मैच

0
24

 

हिमांक द्विवेदी 

 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारतीय खिलाड़ी हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टिट्यूट के रूप में मैदान में उतारे जाने से काफी नाराज़ दिखे। उन्होंने कहा कि यह लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था और इस फैसले से वह बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं।

 

चौथे टी20 मैच के दौरान शिवम दूबे की जगह हर्षित राणा को लाया गया। मैच के बाद बटलर ने नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि या तो शिवम दूबे ने अपनी गेंदबाजी में 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार जोड़ ली है या फिर हर्षित राणा ने अपनी बल्लेबाजी में ज़बरदस्त सुधार कर लिया है। उनके अनुसार यह बदलाव नियमों के अनुसार नहीं था। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शिवम दूबे की जगह कनक्शन सब्स्टिट्यूट के रूप में शामिल किया गया। इस वजह से क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सवाल उठाए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक और माइकल वॉन समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने इस फैसले का विरोध किया है।

 

शनिवार को पुणे में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। पारी के आखिरी ओवर के पांचवें गेंद में शिवम दूबे को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन की बाउंसर लगी। इसके बाद भी वह मैच में बने रहे और आखरी गेंद पर रन आउट हो गए बाद में टीम इंडिया ने उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया और उनकी जगह हर्षित राणा को लिया। हर्षित ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में तीन विकेट चटकाए और भारत को 15 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

 

हालांकि हर्षित की एंट्री को लेकर सवाल खड़े हो गए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक ने कहा कि एक बल्लेबाज जो कभी-कभी गेंदबाजी करता है, उसकी जगह एक तेज गेंदबाज को सब्स्टिट्यूट बनाना अजीब फैसला है। यह नियम समझ से बाहर है। इससे भारतीय कप्तान को एक एक्स्ट्रा गेंदबाज मिल गया, जो सही नहीं है।

 

माइकल वॉन ने भी सोशल मीडिया पर इस फैसले को गलत बताया। उन्होंने लिखा कैसे एक बल्लेबाज की जगह एक गेंदबाज को कनक्शन सब्स्टीट्यूट बनाया जा सकता है? यह सही बात नहीं है।

 

सिर्फ विदेशी खिलाड़ी ही नहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताई। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अगर हर्षित गेंदबाजी कर रहे हैं तो यह लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नहीं कहा जा सकता। इस बदलाव के लिए रमनदीप सिंह सही विकल्प थे।

 

मैच रेफरी से जवाब मांगेंगे बटलर

 

बटलर मैच के बाद बोले कि जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उन्हें अचानक पता चला कि हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में लाया गया है। उन्होंने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। जब उन्होंने अम्पायरों से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह फैसला मैच रेफरी का था और इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here