गौतम प्रजापति
हाल ही में भारत का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म हुई है। ऐसे में यह ख़बर सामने आ रही हैं कि अब वीवीएस लक्ष्मण को गौतम गंभीर की जगह भारत का हैड कोच बनाया जा सकता है। भारत को इसी महीने यानी 24 नवंबर से शुरू होने जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है पर अगर वहां भारत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो गंभीर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में वीवीएस लक्ष्मण भारत के हैड कोच बन सकते हैं।
बतौर हैड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल
भारत के मौजूदा हैड कोच गौतम गंभीर का शुरुआती कार्यकाल अभी तक अच्छा नहीं रहा है। साथ ही कुछ निराशाजनक प्रदर्शन और टूटे हुए रिकॉर्ड शामिल हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पहले 27 वर्ष के अंतराल के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घरेलू मैदान पर भारत को क्लीन स्वीप का शिकार होना पड़ा, पर इस हार के साथ-साथ गंभीर पर भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दबाव बढ़ गया है जिससे गंभीर के लिए `करो या मरो` की स्थिति पैदा हो गई है। अब यह देखना होगा कि क्या अब यह देखना होगा कि क्या गंभीर बतौर कोच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिला पाएंगे या उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। हालांकि गंभीर वाइट बॉल क्रिकेट में भारत के हेड कोच का पद पर बने रहेंगे।
वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच
वीवीएस लक्ष्मण ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर कई बार काम कर चुके है। 2021 में राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में उन्होंने एनसीए के प्रमुख बनने के बाद कोचिंग का जिम्मा संभाला था। 2022 में T-20 विश्व कप के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ घरेलू वनडे और T-20 सीरीज़ के लिए भारतीय सीनियर टीम के मुख्य कोच रहे। साल 2023 में आयरलैंड दौरे पर भी मुख्य कोच रहे। पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांच मैचों की T-20 सीरीज़ के लिए बतौर कोच साथ टीम इंडिया के थे।
वहीं सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है जिसके कोच वीवीएस लक्ष्मण है। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां गंभीर बतौर कोच टीम के साथ जाएंगे।
BCCI वनडे और टेस्ट के लिए दो अलग-अलग कोच की रणनीति अपनाना चाह रहा है तो ऐसे में दोनों को अलग-अलग टीम की जिम्मेदारी मिल सकती हैं। T-20 और ODI के लिए गौतम गंभीर को जबकि टेस्ट के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है।