आयुष राज
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के
सामने काफी अच्छा है। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 20 मैचों में से आठ बार
हाफ सेंचुरी लगाई है। हालांकि सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने
उन्हें गेंद से बहुत परेशान किया है। खासतौर पर नई गेंद से गेंदबाजी करते
हुए। डेविड वॉर्नर ने सात बार चाहर की गेंदबाजी का सामना किया है जिसमें
दो बार दीपक वॉर्नर का विकेट हासिल करने में सफल हुए हैं। उनके सामने
वॉर्नर का बल्ला भी काफी खामोश रहा है क्योंकि वह दीपक के खिलाफ आईपीएल
में कुल सात पारियों में मात्र 69 रन ही बना पाए हैं। दीपक की नई गेंद से
गेंदबाजी पर डेविड वॉर्नर का बल्ला चलता है की नहीं यह देखने लायक होगा।
सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में टीम को पावरप्ले के
दौरान बढ़िया शुरुआत दी थी। इस मैच में भी वह दिल्ली कैपिटल्स के तेज
गेंदबाज खलील अहमद के खिलाफ शुरुआती ओवरों में बड़े शॉट लगाने की कोशिश
करेंगे। खलील चार पारियों में गायकवाड़ के खिलाफ एक भी विकेट नहीं चटका
पाए हैं। हालांकि उन्होंने गायकवाड़ के बल्ले को खामोश रखा हैं और चार
पारियों में मात्र 15 रन ही उनके खिलाफ खर्च किए हैं।
पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम दूबे की बल्लेबाजी भी इस मैच में देखने
योग्य है। वह स्पिन गेंदबाजों को बहुत अच्छा खेलते हैं। आईपीएल के पिछले
सीजन से शिवम का स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्राइक रेट 179.68 का है
हालांकि वह पांच बार स्पिन गेंदबाज के सामने ही आउट हुए हैं। दिल्ली
कैपिटल्स की टीम में दो दिग्गज स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और अक्षर पटेल
मौजूद हैं। शिवम दूबे की बल्लेबाजी के खिलाफ कुलदीप यादव की गेंदबाजी की
जंग देखना काफी रोमांचक होगा।