प्राची कपरुवाण
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग करेंगे। वार्नर ने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 17 जनवरी से शुरू होने वाले वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना सफर शुरू करेंगे। यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने गुरुवार को की। बैली ने इस बात की पुष्टि की कि पूर्व कप्तान स्मिथ अपनी रिटायरमेंट तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं और यह कोई एक मै की बात नहीं है।
बैली ने यह भी कहा कि वह आगे के बारे में इतना नहीं सोचते और अभी टीम के बारे में सोचा जाए तो स्टीव स्मिथ इस जगह के लिए सबसे सक्षम खिलाड़ी हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि स्मिथ ने आगे आकर पहल की। यह कुछ ऐसा था
जिसके बारे में सिलेक्शन कमिटी और कोच के बीच इस बारे में बात चल रही थी। यह बहुत ही रोमांचक बात है कि जिस खिलाड़ी के पद पर इतनी सफलता मिल चुकी है, वह अभी भी कुछ नया और अलग करने के लिए इतना उत्सुक है। स्मिथ चौथे नंबर के बजाय पहले नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर
स्टीव स्मिथ 105 मैचों में 58.01 के औसत से 9514 रन बनाए जिसमें 40 हाफ-सेंचुरी, 32 सेंचुरी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने चार डबल सेंचुरी भी बनाई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यह भी बताया कि कैमरून ग्रीन भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। वह नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। उनका यह भी कहना है कि जिस तरह से बाकी बल्लेबाजी क्रम काम
कर रहे हैं, उससे उन्हें लग रहा है कि उनके पास बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। यह सीरीज 17 जनवरी को एडिलेड ओवल से शुरू होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज़ के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हैड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लॉयन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।