नमन गर्ग
आकाशदीप ने जब से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से उन्होंने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की है। उनकी खास बात यह है कि वह पहले स्पेल में ही विकेट चटकाते हैं, जो हमने इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों के खिलाफ देखा।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन जब बांग्लादेश अच्छी शुरुआत कर चुका था और उसके बाद बुमराह और सिराज पहला विकेट हासिल करने में असफल रहे, तब आकाशदीप ने ही नौवें ओवर में ज़ाकिर को चलता किया जिसमें उन्होंने जाकिर को पहली दो से तीन गेंद एक ही लाइन और लेंथ पर डाली ताकि वह अंदर आने वाली गेंद के लिए तैयार रहें लेकिन चालाकी से उन्होंने उसी लाइन और लेंथ से गेंद बाहर निकाल दी जिसकी वजह से वह गली में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट हो गए।
आकाशदीप ने शादमान इस्लाम को आउट करने के लिए अपने प्लान में बदलाव किया और पहले दो-तीन गेंद उन्हें बाहर वाली गेंद के लिए तैयार किया लेकिन फिर एक अंदर आती हुई गेंद इस्लाम खेल नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हुए हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन ऋषभ पंत ने कप्तान को सही सलाह दी जिसकी वजह से भारत ने रिव्यू लिया और शादमान इस्लाम एलबीडब्ल्यू घोषित हुए।
आकाशदीप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह हवा में भी तेज हैं और पिच पर जब उनकी गेंद पड़ती है तब भी तेजी पकड़ती है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को कम समय मिलता है लाइन और लेंथ जांचने में। इसी वजह से वह नई गेंद से और खतरनाक हो जाते हैं और उन्हें नई गेंद की शाइन को बखूबी इस्तेमाल करना आता है। वह इस समय के लिए उभरते हुए तेज गेंदबाज साबित हो रहे हैं जिसका फायदा भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौर में भी मिल सकता है क्योंकि पांच टेस्ट मैच की सीरीज में वर्कलोड मैनेजमेंट भी होगा, जिसकी वजह से आकाशदीप को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है अगर वह इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहते हैं। वह साइड ऑन बॉलिंग एक्शन से गेंदबाजी करते हैं जिसकी वजह से उनको भविष्य में इंजरी होने का चांस बहुत कम हैं, जिससे वह आने वाले समय में भारत के लिए और भी मैच खेल सकते हैं। उनका फॉलो थ्रू शानदार है और फ्रंट फुट लैंडिंग भी तीर की तरह सीधी है। बस यह फर्क है कि वह स्विंग से ज्यादा सीम के भरोसे विकेट लेने के लिए प्रयास करते हैं। अब भारतीय क्रिकेट फैंस यही आशा रखेंगे की आकाशदीप के प्रदर्शन में आने वाले समय में कटौती न आए।