शाकिब के चोटिल होने से नईम या तेजुल में से किसकी खुलेगी किस्मत?

Date:

Share post:

नमन गर्ग

दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले मेहमान टीम को तगड़ा झटका लग सकता है। खबर है कि शाकिब अल हसन किसी शारीरिक समस्या से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि भारत के खिलाफ पहले मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब टीम के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।

भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को चेन्नई में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 280 रनों से हराया था। इस मैच में दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह दोनों पारियों में सिर्फ 32 और 25 रन ही बना पाए। वहीं, गेंद से भी वह प्रभावित नहीं कर सके। दोनों पारियों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। खबरें तो यहां तक हैं कि वह किसी पुरानी इंजरी से परेशान हैं, जिसकी वजह से उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही है।

अब बांग्लादेश के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने शाकिब की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है कि इस सीरीज से पहले फिजियो की तरफ से शाकिब को पूरी तरह से फिट बताया गया था। हन्नान ने कहा कि वह जानते हैं कि उनके हाथ में दर्द की चर्चा हो रही है। मैच से पहले यह स्थिति नहीं थी और कई लोगों ने इसे अलग-अलग तरीकों से समझाने की कोशिश की है। मैच से पहले, उन्होंने शाकिब को फिट घोषित किया था क्योंकि उनका दावा है कि तब वह 100 फीसदी फिट थे। हन्नान ने आगे कहा कि जब शाकिब का भारतीय दौरे के लिए चयन हुआ था, तब उन्हें किसी भी प्रकार की इंजरी नहीं थी। उन्हें उंगली में तकलीफ मैच के दौरान हुई है जिसमें इंजरी मैच से पहले नहीं थी। शाकिब को लगा कि जब उन्होंने गेंदबाजी शुरू की, तब उन्हें उंगली में दर्द होना शुरू हो गया। शाकिब की इंजरी अगले मैच के लिए बांग्लादेश फैंस की उम्मीद और कम कर सकती है क्योंकि शाकिब सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्ले से भी कारगर  साबित होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...