नमन गर्ग
दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले मेहमान टीम को तगड़ा झटका लग सकता है। खबर है कि शाकिब अल हसन किसी शारीरिक समस्या से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि भारत के खिलाफ पहले मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब टीम के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।
भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को चेन्नई में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 280 रनों से हराया था। इस मैच में दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह दोनों पारियों में सिर्फ 32 और 25 रन ही बना पाए। वहीं, गेंद से भी वह प्रभावित नहीं कर सके। दोनों पारियों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। खबरें तो यहां तक हैं कि वह किसी पुरानी इंजरी से परेशान हैं, जिसकी वजह से उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही है।
अब बांग्लादेश के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने शाकिब की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है कि इस सीरीज से पहले फिजियो की तरफ से शाकिब को पूरी तरह से फिट बताया गया था। हन्नान ने कहा कि वह जानते हैं कि उनके हाथ में दर्द की चर्चा हो रही है। मैच से पहले यह स्थिति नहीं थी और कई लोगों ने इसे अलग-अलग तरीकों से समझाने की कोशिश की है। मैच से पहले, उन्होंने शाकिब को फिट घोषित किया था क्योंकि उनका दावा है कि तब वह 100 फीसदी फिट थे। हन्नान ने आगे कहा कि जब शाकिब का भारतीय दौरे के लिए चयन हुआ था, तब उन्हें किसी भी प्रकार की इंजरी नहीं थी। उन्हें उंगली में तकलीफ मैच के दौरान हुई है जिसमें इंजरी मैच से पहले नहीं थी। शाकिब को लगा कि जब उन्होंने गेंदबाजी शुरू की, तब उन्हें उंगली में दर्द होना शुरू हो गया। शाकिब की इंजरी अगले मैच के लिए बांग्लादेश फैंस की उम्मीद और कम कर सकती है क्योंकि शाकिब सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्ले से भी कारगर साबित होते हैं।