शुभमन गिल ने विरोधियों को दिया करारा जवाब 

0
27

 

हिमांक द्विवेदी

पहली पारी में 55 रन पर ऑल आउट होने के बाद पंजाब टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कर्नाटक के खिलाफ सेंचुरी बनाई। कर्नाटक के खिलाफ पंजाब का पहली पारी में न्यूनतम स्कोर किया था। पहली पारी में गिल सिर्फ चार रन पर आउट हो गए थे जिसके बाद शुभमन गिल निशाने पर आ गए थे।

मैच की दूसरी परी में शुभमन गिल ने 102 रन बनाकर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से कई क्रिकेट एक्सपर्ट चैम्पियस ट्रॉफी में उनके वाइस कैप्टन बनाने पर भी सवाल करने लगे थे। गिल पंजाब क्रिकेट की तरफ से रणजी मुकाबले में अब तक 14 सेंचुरी लगा चुके हैं। कई बार उनकी पारियां जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुकीं हैं।

 

शुभमन गिल उभरता सितारा

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पर बीसीसीआई अपनी नजर बनाए हुए है। फिलहाल टेस्ट टीम के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्होंने ओपनिंग स्लॉट यशस्वी जायसवाल को दिया था। हालांकि नंबर तीन पर खुद को जमाने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरा उनके लिए निराशाजनक साबित हुआ था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके बल्ले से तीन मैचों में महज 93 रन ही निकले थे। इस हार के बाद बीसीसीआई ने नियम बनाया था कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा। उसके बाद से कई भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। गिल का पुराने फॉर्म में आना चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है।

 

शुभमन और जडेजा बने मुख्य सितारे  

रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में शुभमन गिल कुछ ऐसे सीनियर खिलाड़ियों में शामिल रहे जिन्होंने दमदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम इस राउंड में फ्लॉप रहे।

दूसरी ओर सौराष्ट्र के लिए रवींद्र जडेजा ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 12 विकेट झटके। जडेजा ने पहली पारी में 66 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 38 रन देकर सात विकेट झटके। वहीं दिल्ली के ऋषभ पंत दोनों पारियों में फ्लॉप रहे और वह सिर्फ 1 और 17 रन बना सके। वहीं रोहित भी दोनो पारियों में कुछ कमाल नहीं कर पाए जो चैम्पियंस ट्रॉफी के लिहाज से चिंता का विषय है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here