शुभमन गिल होंगे तीनों फॉर्मेट के कप्तान ! पूर्व कोच ने क्या कहा?

Date:

Share post:

रोशन पांडेय
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने शुभमन गिल को तीनों फॉरमेट के लिए भारत का अगला कप्तान बनने की ओर इशारा किया है। वर्तमान में गिल टी20I और वनडे के लिए उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वह सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के डिप्टी के रूप में हैं। श्रीधर का मानना है कि गिल जल्द ही रोहित शर्मा से कप्तानी की कमान संभालेंगे और 2027 के वनडे विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगे।

आर श्रीधर ने खेल के तीनों फॉर्मेट में गिल और जायसवाल की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और उन्हें लगता है कि वह टेस्ट मैचों और वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की तरह होंगे। मुझे यकीन है कि भारत उन्हें 2027 विश्व कप के बाद सभी फोरमेट में कप्तान के रूप में देखेगा।

टी-20 विश्व कप में बेंच पर रहने के बाद गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भारत को 4-1 से जीत दिलाकर अपनी शानदार वापसी की। महज 24 साल की उम्र में शुभमन गिल के लिए कप्तानी करना कोई नई बात नहीं है। आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद गिल को गुजरात टाइटन्स का कप्तान बनाया गया। हालांकि टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन नेतृत्व के बीज तभी पड़ गए थे।

इसके बाद गिल के परफॉमेंस में लगातार गिरावट भी दिखाई दी। वर्तमान मे चल रही वनडे  सीरीज मे भी गिल का स्ट्राइक रेट सवालो के घेरे मे रहा, जिसके बाद उन्हे काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा

आर श्रीधर की इस भविष्यवाणी ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उत्सुकता और उम्मीदें बढ़ाई है, और सभी की निगाहें अब शुभमन गिल पर टिकी हैं कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर कैसे संभालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, फिट हुए स्मिथ और मार्श 

  आर्यन कपूर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया...

रोहित शर्मा ने खत्म किया ओपनिंग को लेकर सस्पेंस, कहा केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत 

  आर्यन कपूर एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग पोजीशन को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म...

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कैसा रहा शमी, भुवनेश्वर, अभिषेक और अन्य बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

  आर्यन कपूर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। पांच दिसंबर को भी...

100 रनों पर ढेर हुई भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया के सामने फिर किया निराश 

  आर्यन कपूर भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में महज 100...