~सुहानी गुप्ता
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने शुभमन गिल की फॉर्म के बारे में दावा किया कि वह अपनी पिछली कुछ पारियों में अपनी प्रतिभा से एकदम उलट खेल रहे हैं। सलमान बट ने गिल को सलाह दी है कि वह जैसा खेलते हैं, वैसे ही खेलें, कुछ खास करने की कोशिश न करें।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज शुभमन गिल को जो मौके मिले थे, वह उसका फायदा नहीं उठा सके और रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के महत्वपूर्ण मैच में उनकी जगह सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिला। इस समय गिल के रवैये और खेल की समझ पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। सलमान बट ने बताया कि गिल को उनकी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कठिनाई क्यों हो रही है। उन्हें लगता है कि शुभमन गिल ने पिछले कुछ मैचों में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है क्योंकि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके पास बहुत अधिक कौशल है। वह करीब 20 रन बनाने के बाद ढीले हो जाते हैं। बट को लगता है उन्हें बिना कुछ खास किए सिर्फ बल्लेबाजी करने की जरूरत है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि भले ही वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हों लेकिन वह हर गेंद को अपनी शर्तों पर नहीं खेल सकते। उनको गेंद पर हुक्म चलाने के बजाय उस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उनके अनुसार गिल को शांत रहना चाहिए और साथ ही अच्छी शुरुआत केबाद खराब शॉट खेलने के बजाय गेंदबाज को सम्मान देना चाहिए।
गिल को पहले टी20 मैच के लिए अस्थायी तौर पर ओपनर के रूप में शामिल किया गया था। मैन इन ब्लू के लिए पारी की शुरुआत करते हुए गिल ने खुद को अंतिम छोर पर पाया क्योंकि उनके बॉल-वॉचिंग एक्ट ने अफगानिस्तान के लिए रोहित शर्मा को शून्य पर आउट करा दिया। गिल की इसके बाद खूब आलोचना हुईथी। भारतीय कप्तान के आउट होने के बाद गिल ने आगे बढ़ने की कोशिश की क्योंकि उन्होंने पहले पॉवरप्ले में पांच चौके लगाए। हालांकि गिल शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन सलामी बल्लेबाज अपनी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए।