आयुष राज
राजकोट में होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम
की घोषणा कर दी है। यह टेस्ट 15 फरवरी से शुरू होगा। इस सीरीज में दोनों
टीमें 1-1 की बराबरी पर है।
इंग्लैंड टीम में स्पिनर शोएब बशीर की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को फिर
से मौका दिया गया है। यही टीम में एकमात्र बदलाव है। मार्क वुड को पहले
टेस्ट में कोई विकेट नहीं मिला था। तब वह टीम में एकमात्र सीमर थे, जो
भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव नहीं बना पाए और दूसरे टेस्ट में ड्रॉप हो
गए।
हाल ही में स्पिनर शोएब बशीर ने दूसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर की
शुरुआत की। बशीर की स्पिन गेंदबाजी दूसरे टेस्ट में असरदार साबित हुई थी।
उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से बांध के रखा था और इस
टेस्ट में चार विकेट लेने में सफल रहे थे। अब उन्हें तीसरे टेस्ट में
आराम दिया गया है और उनकी जगह मार्क वुड को खेलने का मौका दिया गया है।
इंग्लैंड टीम इस बार तीसरे टेस्ट में मार्क वुड और जेम्स एंडरसन के रूप
में तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेलेगी। जेम्स एंडरसन की तेज गेंदबाजी दूसरे
टेस्ट में इंग्लैंड के लिए अच्छी साबित हुई और वह पांच विकेट लेने में भी
सफल रहे। इंग्लैंड टीम इस बार दो तेज गेंदबाजों को मैच में खिला कर अपना
गेंदबाजी पक्ष और मजबूत करना चाहती है। भारत के साथ इस टेस्ट सीरीज में
पहली बार दो तेज गेंदबाज और दो नियमित स्पिनर गेंदबाज के साथ इंग्लैंड
टीम मैदान में उतरेगी। जो रूट तीसरे स्पिनर का काम कर सकते हैं।
इंग्लैंड टीम ने अबू धाबी में छुट्टी मनाने के बाद राजकोट में जमकर
अभ्यास किया। हालांकि ऑलराउंडर रेहान अहमद के रिटर्न वीसा को लेकर भी
विवाद पैदा हुआ था लेकिन अब सब सामान्य हो गया है और रेहान टीम के
प्लेइंग 11 में मैच खेलेंगे। इंग्लैंड टीम इस प्रकार है –
बेन स्टोक्स (कप्तान), ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी
बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर) , रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड,
जेम्स एंडरसन।