वैभव मुद्गल
गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर जाने वाले सपोर्ट स्टाफ के नाम सबके सामने रखे। अभिषेक नायर और टेन दोएश्ते को सहायक कोच बनाया गया है जबकि सैराज बाहुतुले बॉलिंग कोच, टी दिलीप फील्डिंग कोच के तौर पर कोचिंग स्टाफ में शामिल किए गए हैं।
श्रीलंका सीरीज के बाद स्थिति होगी स्पष्ट
गंभीर ने मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें काफी खुश है कि बीसीसीआई ने ज्यादातर मुद्दों पर सहमति जता दी है। सहायक कोच के तौर पर अभिषेक और दोएश्ते के नाम की चर्चा उन्होंने सुनी है। आपको श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद सहायक स्टाफ के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी। अभिषेक, सैराज और दिलीप यहां हैं और दोएश्टे कोलंबो में हमसे जुड़ेंगे जबकि बॉलिंग कोच को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जबकि लेगस्पिनर सैराज फिलहाल बॉलिंग कोच की ज़िम्मेदारी सम्भाल रहे हैं। टी. दिलीप आगे भी फील्डिंग के कोच के रूप में अपना कार्यभार जारी रख सकते हैं। दिलीप का कार्यकाल सफल रहा था और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा था।
कैसा रहा है अभिषेक और दोएश्ते का सफर?
अभिषेक नायर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं और अपने फर्स्ट क्लास करियर के दौरान मुंबई को कई बार रणजी ट्रॉफी के खिताब दिलाए हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कराने में अहम भूमिका निभाई है। नायर ने कोच के तौर पर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को सफलता दिलाई। दूसरी तरफ नीदरलैंड के दोएश्ते के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है और वह फिलहाल अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।