~यशोदा बहुगुणा
केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जब केशव
महाराज गेंदबाज़ी के लिए उतरे तो उस समय `राम सिया राम` का भजन मैदान पर
सुनाई दे रहा था। इस भजन को सुन कर विराट कोहली जोश मे आ गए। उन्होंने
अपने दोनो हाथों को उठा कर धनुष और तीर जैसा निशान बनाया। उसके बाद
उन्होंने अपने दोनों हाथों को जोड़ कर अपना और दर्शको का साहस बढाया।
विराट ने फील्डिंग के दौरान डांस भी किया। यह सब करते हुए विराट कोहली का
वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने साल के पहले ही मैच में जमकर मस्ती की। इसी सीरीज़ में
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब भगवान श्री राम के भजन को चलाया गया हो। यह
भजन सुन कर विराट कोहली ने अपनी खुशी का इज़हार किया। केशव महाराज के आने
के बाद केएल राहुल ने उनसे बातचीत की। बातचीत के दौरान केएल राहुल ने
खुशी के साथ केशव महाराज को बताया कि वह जब भी मैदान में बल्लेबाजी करने
उतरते हैं तो रामजी का यह भजन बजाया जाता हैं। विराट की श्री राम भक्ति
में आस्था इससे उजागर हुई और उनके चहरे पर जो भाव आए, वह काफी उत्साह
बढ़ाने वाले थे। ये भजन फैंस को सत्यनिष्ठा और साधना का संदेश दे रहे
हैं। विराट कोहली का पोज़ और उनके चहरे के भाव फैंस के दिलों में छाए हुए
हैं।
दरअसल विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा अयोध्या में ही पैदा हुई हैं लेकिन
उनका परिवार उत्तराखंड से है और वह पली बढ़ी बैंगलोर की हैं। उनके पिता
आर्मी ऑफिसर रहे हैं। एक एड शूट के दौरान विराट की अनुष्का से मुलाकात
हुई। यानी कुल जमा मतलब यह कि विराट के लव लाइफ का बर्थ प्लेस अयोध्या है
और भगवान राम में उनकी अच्छी खासी आस्था है।